लठियानी,विनोद शर्मा:-राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां के राष्ट्रीय सेवा योजना के दूसरे दिन स्वयं सेवियों ने सुबह स्कूल से हनुमान मंदिर तक प्रभात फेरी निकाल कर प्रभु राम के उद्घोष एवम् भजन कीर्तन करते हुए स्थानीय लोगों को जागृत किया। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी नंदलाल एवं सह कार्यक्रम अधिकारी संयोगिता भी भी साथ थे। प्रभात फेरी के समय स्थानीय लोग नरेश कुमार ,शशि राणा , नेहा विशिष्ट , सविता देवी ,नरेंद्र कुमार इत्यादि सभी भजन कीर्तन करते हुए भरपूर आनंद लिया इन सभी स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों की बहुत प्रशंसा की ।
कुटलैहड़ क्षेत्र में काफी मात्रा में बांस होते हैं और राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के दूसरे दिन बांस को किस ढंग से प्रयोग करना है । इसके बारे में जानकारी दी गई। लेकिन आजकल बांस का प्रयोग करने वाले बहुत ही कम कारीगर हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव पराशर ने कहा कि बांस का प्रयोग करने वाले कारीगर गांव परोइयां से पवन कुमार ने स्वयंसेवियों को प्रशिक्षण दिया । प्रधानाचार्य ने बताया कि बेरोजगार युवाओं को भी बांस का सामान बनाकर अपनी आजीविका कमाने का बहुत ही अच्छा साधन है । संजीव पराशर ने कहा कि सभी अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए बांस का सही ढंग से प्रयोग करने का प्रशिक्षण लेना चाहिए। सभी बच्चों ने बहुत ही ध्यान पूर्वक पवन कुमार से बांस के प्रयोग के बारे महत्वपूर्ण जानकारी की । बांस के प्रयोग से छोटी टोकरी बड़ी टोकरी , किढनू, खाना रखने के
लिए टोकरी और घास व गोबर उठाने के लिए टोकरी एवं अन्य सजावट के समान के बारे में विस्तृत जानकारी ली और बच्चों ने इस प्रकार के प्रशिक्षण में विशेष रुचि दिखाई इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अधिकारी नंदलाल ,राधिका धीमान ,संयोगिता शर्मा ,साक्षी गर्ग ,अजय , अमित कुमार उपस्थित रहे।