बंगाणा, जोगिंद्र देव आर्य :-स्वीडन के गोवर्धनवर्ग में वर्ड मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए सोमवार शाम भारतीय मास्टर एथलीट गोवर्धनवर्ग शहर मेँ पहुंच गया है । अश्विनी कुमार शर्मा ने दुरभाष के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि स्वीडन गोवर्धन वर्ग में दिन बहुत ही बड़ा होता है। यानि 17 घन्टे तक सूरज होता है ।
भारत में सुबह के साढ़े सात बजे हैं। तो वहां पर सुबह के चार बजे हैं। अश्विनी कुमार शर्मा ने बताया कि आज से प्रतियोगिता शुरू हो रही है। आज मैं भी भारत की ओर से आठ सौ मीटर में हिस्सा लेकर शुरूआत करने वाला हूं मेरे साथ भारत के और भी धावक अपना दमख़म दिखाएंगें । विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि भारत के मास्टर एथलेटिक अच्छा प्रदर्शन कर भारत का मान बढ़ाएंगे।