Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeHAMIRPURहमीरपुर में फैला डायरिया मरीजों की संख्या हुई 163

हमीरपुर में फैला डायरिया मरीजों की संख्या हुई 163

4 अस्पताल में एडमिट

ग्राम पंचायत लंबलू और चमनेड में लोगों को किया डायरिया के लिए जागरूक

जिला के चमनेड और लंबलू में डायरिया का प्रकोप अभी थमा नहीं था कि दो अन्य ग्राम पंचायतों गसोता और बफड़ी में डायरिया के 27 नए मरीज सामने आए हैं। इन सभी ग्राम पंचायतों में अब डायरिया के मरीजों की संख्या 163 पहुंच गई है। सथिति की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री ने आज स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया तथा लोगों को डायरिया के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर उनके साथ खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अवनीश शर्मा सहित खंड स्वास्थ्य शिक्षक कमल मनकोटिया भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया वह डायरिया से डरे नहीं बल्कि उसके बचाब के तरीकों को अपनाएं। लोगों से अपील की कि वह साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा साफ या सिर्फ उबला हुआ पानी ही पिएं। उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति जायदा प्रभावित है तो स्वास्थ्य विभाग के लोगों और आशा वर्कर से तुरंत संपर्क करें।
उन्होंने यह भी बताया कि पिछले कल तक जितने मरीज दर्ज किए गए थे जिसमें से अधिकतर मरीज ठीक हो रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि डायरिया के 4 लोग अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!