एक एक कर के कांग्रेस प्रत्याशी अपना चुनावो से नाम वापिस ले रहे है
ऊना ज्योति स्याल
हमीरपुर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी आज अपने एक दिवसीय दौरे के दौरन ऊना के दहला गांव में पहुचे, जहा उंन्होने पना समेलन मे शिरकत की ओर कार्यकर्ताओ से रूबरू हुए इस अवसर पर अनुराग ठाकुर के साथ श्रीकांत शर्मा, पूर्व केबिनेट मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र चुनाव प्रभारी, विक्रम ठाकुर,ऊना सदर के विधायक व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहे
आप को बता दे कि ढोल नगाड़ों के साथ अनुराग ठाकुर का स्वागत हुआ और इस के साथ साथ वरिष्ठ कार्यकर्तों के साथ मुलाकात की ओर पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।
वही उंन्होने पत्रकारो के प्रश्न के उत्तर में कहा की
कांग्रेस पार्टी के नेता अपनी किर -किरी करवा रहे हैं अपनी पार्टी का मजाक उड़ा रहे हैं और देश के सामने अपना मजाक भी उड़ा रहे हैं हमारे पुलिस कर्मियों , शहीदों और साथ ही हमारे सेना के जवानों का भी मजाक बनाते हैं कांग्रेस पार्टी बिल्कुल भी स्वेदनशील पार्टी नहीं है कभी सर्जिकल स्ट्राइक और कभी एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़े करती है कभी ढोकलाम में जब हमारे जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया था उस पर भी प्रश्न खड़े करती है और कसाब जैसे लोगों को पकड़ने के बावजूद भी पाकिस्तान के ऊपर कार्यवाही नहीं करती और बेकार की बयान बाजी करके वह यह दर्शाते हैं कि वह तुष्टिकरण की राजनीति करके वोट पाने के लिए कहां तक गिर सकते हैं
सच्चाई यह है कि कांग्रेस पार्टी पहले ही चुनाव में हार मान चुकी है इसलिए कभी ईवीएम पर कभी इलेक्शन कमीशन पर और कभी किसी और पर ठीकरा फोड़ने के लिए काम करती हैं कांग्रेस पार्टी को समर्थन हिंदुस्तान की जनता से नहीं बल्कि पाकिस्तान से मिल रहा है और यह जो विदेशी तकते हैं जिनकी उम्मीदें केवल और केवल कांग्रेस से हैं वह अपनी उम्मीद कांग्रेस पार्टी से लगाए हुए है कांग्रेस पार्टी को देश की जनता कभी भी स्वीकार नहीं करेगी जो लोग हमारे सेना के जवानों को कमजोर करना चाहते हैं जो लोग हमारे सेना के ऊपर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हैं जो लोग 60 सालों में देश की जनता को गरीब ही करते आए हैं वह लोग अब मोदी की कल्याणकारी नीतियों के आगे बहुत छोटा पड़ रहे हैं क्योंकि जनता ने एक बार फिर मोदी को जीतने का मन बना लिया है
वही उंन्होने कहा कि ,लगता है कुछ लोगों को पढ़ने लिखने की आदत नहीं है कांग्रेस में बड़े नेता से लेकर सबका ऐसा ही हाल है आपदा में 20 हजार मकान 1 साल में अगर मंजूर करवाए है मैंने आपदा के समय में कराए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से जयराम बाकी सब सब हम लोग जाकर 1,700 62 करोड़ करोड़ रुपए मंजूर करवाए ।मनरेगा के माध्यम से रास्ते से लेकर डँघे तक पैसा हमने दिलवाया है जो पैसे इनको आपदा मे दिलवाया वह भी पूरा खर्च नहीं कर पाई था और मैं उन्हें एक और बात याद दिलाता हूं जब कोविंड का समय था तब भी मैंने केवल हमीरपुर संसदीय क्षेत्र ही नही बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश के हर जिले को ऑक्सीजन कांस्टीट्यूट, मास्क बीपी किट से लेकर बाकी सब कुछ देने का काम किया हम आपदा में राजनीति नहीं करते हम आपदा में मदद करते हैं और कांग्रेस के लोग नीचे गिरते हैं और जैसे गिरते हैं लोग अब उनको और गिराएंगे
अपने सम्बोधन मे
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने साल 2014 व 2019 में भी चारों की चारों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को जिताया था फिर एक बार चार की चार सीटे भाजपा की झोली मे डालेगे और मोदी जी को 400 पर करके सरकार बनाएंगे ।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार विकास और विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है और हमने विकसित भारत बनाने का जो संकल्प लिया है आज लोग भी भाजपा को जीतने का संकल्प ले रहे हैं उन्होंने कहा कि जो इंडी गठबंधन बना है उसमे सभी एक दूसरे के कपड़े फाड़ रहे हैं ओर एक दूसरे के खिलाफ बयान बाजी कर रहे हैं कांग्रेस के नेता स्वयं अपनी सीट छोड़कर अपने नामांकन वापस ले रहे हैं राहुल गांधी जी कभी एक सीट तो कभी दूसरी कभी तीसरी पर भाग रहे है जिससे लोगों को समझ ही नहीं आ रहा कि किसे चुने क्योंकि उनके चुने हुए नेता ही अपनी सीटें छोड़ रहे हैं और वही हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस मुश्किल से उम्मीदवार आधे तय कर पाए है यह स्थिति बनी हुई है।
उंन्होने कहा झारखंड के मंत्री के पी ए के नोकर के पास 33 करोड़ से ज़्यादा की राशि अभी तक पकड़ी जा चुकी है और गिनती अभी जारी है बहुत खाते है,
वही उंन्होने कहा कि भृष्टाचारियो पर करवाई होनी चाहिए और वो हो भी रही है एक ही पार्टी के मंत्री मुख्यमंत्री, अब जेल में है
वही इस अवसर पर पना प्रमुख, बूथ प्रमुख ,त्रिदेव अध्यक्षों समेत,
महामंत्री राज कुमार पठानिया,बीजेपी मण्डल अध्य्क्ष हरपाल सिंह गोगी,मंडल महा मंत्री अशोक धीमान,अभिनाश मनन,भायुमो ऊना नगर अध्य्क्ष शुभम सैनी, खामोश जैतक, संतोष सैनी,विनय शर्मा मीडिया प्रभारी, मीनाक्षी राणा,नीलम कुमारी,बलवीर बग्गा,जसवीर मोनू,सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।