अल्मोड़ा,गोविन्द रावत:- अल्मोड़ा जिले के सल्ट विधानसभा के स्याल्दे विकास खंड में हरेला महोत्सव कार्यक्रम के तहत वन पंचायत पैठाणा में
वन क्षेत्राघिकारी स्याल्दे नवीन टम्टा के नेतृत्व में एक पेड मां के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वन विभाग की टीम ने वन पंचायत पैठाणा में स्थानीय ग्रामीण के साथ मिलकर जामुन, पारिजात, बांज, क्वेरल, उतीश, देवदार, तून,बांज सहित अन्य प्रजातियों
के छायादार पौधों का वृक्षारोपण किया गया। उप वन क्षेत्राधिकारी स्याल्दे राकेश कुमार रत्नाकर ने कहा हरेला महोत्सव कार्यक्रम के तहत वन पंचायत पैठाणा में एक पेड मां के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें विभिन्न प्रजातियों
के छायादार पौधों का वृक्षारोपण किया गया। साथ ही उन्होंने कहा पर्यावरण रक्षा और जीवन सुरक्षा के लिए पौधारोपण जरूरी है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौघा जरूर रोपित करें और उसकी देखभाल भी करें। एक पौधा सौ पुत्रों के समान है। पौधे बड़े होकर वृक्ष बनते हैं और हमारी बहुत जरूरतों को पूरा करते हैं। इस मौके पर उप वन क्षेत्राधिकारी स्याल्दे राकेश कुमार रत्नाकर, वन पंचायत पैठाणा सरपंच पूरन सिंह खाती, उप वन क्षेत्राधिकारी जौरासी, वन आरक्षी शंकर सिंह आदि वन कर्मी ,वन पंचायत सरपंच,
सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।