सल्ट,गोविन्द रावत:- अल्मोडा जिले के विकास खंड सल्ट के घटटी अनुभाग में हरेला महोत्सव कार्यक्रम के एक पेड मां के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। उप प्रभागीय वनाधिकारी, रानीखेत, काकुल पुंडीर और वन क्षेत्राधिकारी मोहान गंगा सरन के नेतृत्व मे ग्राम दनपौ के ग्रामीणों के साथ मिलकर देवदार, आंवला, रीठा सहित विभिन्न
विभिन्न प्रजातियों के छायादार फलदार पौधे लगाए गए। साथ ही ग्राम दनपौ के ग्रामीणों को वन्य जीव से घटना को न्यून करने के लिए बीपीआरटी की टीम का गठन किया।साथ ही टीम को गश्त करने के लिए सामान वितरण किया गया।उप प्रभागीय वनाधिकारी, रानीखेत, काकुल पुंडीर ने ग्रामीणों को अग्नि काल व वन्य जीवों के हमलों से बचाव की जानकारी दी। ग्रामीणों को अग्निकाल के दौरान वनों की सुरक्षा करने का आश्वासन दिया।इस मौके पर उप प्रभागीय वनाधिकारी, रानीखेत, काकुल पुंडीर और वन क्षेत्राधिकारी मोहान गंगा सरन, वन वीट अघिकारी कैलाश, लक्की असवाल, मनोज असवाल, हिमांशु रावत, गणेश रावत, मनोज रावत, रेनु देवी, खष्टी देवी, जानकी रावत, प्रभा देवी आदि वन कर्मी , वन पंचायत सरपंच सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे