ऊना,:-ज्योति स्याल:- 15 अगस्त को मध्य नजर रखते हुए रामपुर पुल को भी प्रशासन के द्वारा तीन रंगों की एलईडी लगाकर सजाया गया था । जिस पर पुलिस ने भी 14 ओर 15 अगस्त की रात को एक पुलिस टीम पैट्रोलिंग हेतु लगा रखी थी परंतु चोरों ने पुलिस के बापिस थाना जाते ही एलईडी लाइटों पर हाथ साफ साफ़ करना शुरू कर दिया। कुछ लाइटों का पल भर बंद होना शुरू हुआ तो संबंधित ठेकेदार तथा वहां पर नियुक्त किए गए चौकीदारों को इसकी भनक लगी और एलईडी लाइट को चोरी कर रहे तीन युवकों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया । हरोली पुलिस ने मौका पर पहुंचकर तीनों युवकों से पूछताछ की तथा बाद में उनको गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने उनसे चोरी की हुई 4 लाइट रिकवर कर ली है। तीनों आरोपियों को आज माननीय अदालत
में पेश किया जा रहा है । तीनों में एक नाबालिक युवक भी है जिसे जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के पास पेश किया जा रहा है। पुलिस थाना प्रभारी सुनील कुमार ने अभियोग दर्ज होने और 2 आरोपीयों को गिरफ्तार करने और नाबालिग को सरंक्षण में लेने बारे पुष्टि की है।
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि तीनो आरोपी रामपुर के नजदीक ही प्राइवेट क्वार्टर लेकर अपने परिवारों के साथ मिलकर रहते हैं तथा तीनों मिलकर एक बाइक पर लाइट चुराने हेतु रामपुर पुल पर पहुंचे थे। पुलिस ने आरोपियों की बाइक को भी कब्जा में ले लिया है। तीनों ही आरोपी यूपी और बिहार के रहने वाले हैं जो पेखुवाला तथा ऊना के इलाकों में मजदूरी का काम करते हैं। थाना प्रभारी ने आम जनता से निवेदन किया है कि किसी भी बाहरी राज्य के व्यक्ति को कोई भी मकान मालिक बिना पुलिस पंजीकरण के अपने घर में ना रखें अन्यथा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।