ऊना ,ज्योति स्याल :-
हरोली पुलिस ने गांव छेतरां में युवक से पकड़ा 3.71 ग्राम चिट्टा मौका पर कार्रवाई जारी हरोली पुलिस की एक टीम आज पुलिस थाना प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में इलाका में पेट्रोलिंग पर थी इस दौरान एक मुखबर की सूचना पर हरोली पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को रोक कर तलाशी ली जो दौराने तलाशी उसके पास से 3.71 ग्राम चिट्टा ब्रामद हुआ है पुलिस मौका पर कार्रवाई कर रही है। सूचना के मुताबिक आरोपी नशे का आदी है तथा पहले भी पंजाब में चिट्टा बचने के जुर्म में गिरफ्तार रह चुका है। आरोपी का नाम देवेंद्र कुमार पुत्र श्री चरण देव गांव बिदडवाल तहसील हरौली जिला उन्ना हिमाचल प्रदेश पाया गया है ।