नूरपुर,भूषण शर्मा:-नूरपुर भाजपा विधायक ने प्रेस वार्ता कर कर कहा,नूरपुर में 1400 मकान हो रहे हैं पक्के,65,000 की किस्त लोगों के खाते में हो चुकी है ट्रांसफर,मैं स्वयं भी उन सभी की सामग्री देकर कर रहा हूं सहायता,हर घर पक्का बनाने का सपना हुआ साकार
केंद्रीय आवास योजना के अंतर्गत अकेले नूरपुर में 1400 घर पक्के हो जाने जा रहे हैं तथा 65000 की किस्त लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर हो चुकी है!नूरपुर भाजपा विधायक ने आज अपने कार्यालय में केंद्र की स्कीम के अंतर्गत घर बना रहे लाभार्थियों को बुलाकर लोगों की स्थिति यानी वह घर बनाने हेतु हर संभव सहायता का भी आश्वासन दिया!
इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान उन्होंने लोगों से वायदा किया था कि हर घर पक्का होगा! उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का एक छोटा सा सिपाही हूं! मगर यह कहते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आज नूरपुर में 1400 घर पक्का होने जा रहे है!इसके अलावा मैं स्वयं भी लोगों की सीमेंट, सरिया, रेत, बजरी इत्यादि अपनी तरफ से देकर उनकी सहायता कर रहा हूं! ताकि लोगों का घर पक्का बनाने का सपना साकार हो सके!