ऊना;ज्योति सयाल
आज महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष वंदना योगी अपने एक दिवसीय प्रवास के चलते ऊना पहुँची,जहां उन्होंने महिलामोर्चा की महिला कार्यकर्ता ओ के साथ बैठक की ओर चुनावो को लेकर अगली रणनीति तैयार की, यूज़ के उपरांत ऊना के आईएसबीटी में महिलाओं के साथ बूथ विजय अभियान की शुरआत की । ओर यात्री गण व स्थानीय दुकानदारों को बीजेपी का पत्रक वितरित किया और मोदी व अनुराग ठाकुर के पक्ष में वोट करने की अपील की, इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष वंदना योगी ने कहा आज हम नए अभियान की ओर बढ़ रहे हैं।
और अब घर-घर संपर्क अभियान ऐसा चलने वाला है। जिसकी शुरुआत हम ऊना से करने वाले हैं । एक अपील पत्र लोगो तक पहुचाने वाले है उन्होंने कहा की 1 जून को हर कोई अपने मत का प्रयोग करें पहले मतदान फिर जलपान ये बहुत आवश्यक है ये लोकतंत्र है लोकतंत्र के महापर्व पर हम है और हमें यह उत्साहित होकर मानना है इसकी एक अपील करते हुए की शब्दों से मतदान हो और पूरे विवेक से हो और राष्ट्रीय हित से हो माननीय मोदी के नाम हो ,ओर पूरे हिंदुस्तान में हो, जब बटन दवे तो अंगूठे के नीचे कमल निशान हो, और भारत का यह जो बढ़ता समय है इसका मान हो अभी बहुत बड़ा संकल्प लिया है भाजपा ने और छोटा नहीं 2047 तक का लक्ष्य लेकर भाजपा चली है उसे लक्ष्य सिद्धि के लिए हम गलहरी स्वरूप है संपर्क अभियान के लिए निकलने वाली है कि माननीय मोदी जी के काम को देखते हुए मतदान कीजिए।