हमीरपुर:-सांसद खेल महाकुंभ 3 को लेकर हमीरपुर में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता के दौरान महाकुंभ के सह संयोजक नरेंद्र अत्री ने बताया कि जल्द ही खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया जा रहा है और इसके लिये रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी है। इस अवसर पर अजय रिंटू, कपिल शामा, विकास शर्मा और तेन सिंह भी मौजूद रहे।V. O.1
इस मौके पर नरेंद्र अत्रि ने कहा सांसद अनुराग ठाकुर की पहल से युवाओ को खेल में एक मंच मिल रहा है। कहा कि यह खेल कुंभ विधानसभा क्षेत्र में किया जाएगा। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। सांसद खेल महाकुंभ की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शरण की है। वहीं नरेंद्र अत्री ने बताया कि संसद महा खेल कुंभ को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सभी सांसदों सांसद खेल महाकुंभ करवाने की अपील की थी। जिसके तहत गुजरात, राजस्थान और अन्य राज्यों में सांसद खेल महाकुंभ आयोजित किया जा रहे हैं।
नरेंद्र रात्रि ने बताया कि पिछले दो सांसद खेल महाकुंभ में 1 लाख 15 हजार युवाओं ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है ।बाइट– नरेंद्र अत्री ( खेल महाकुंभ सहसंयोजक)V. O.2नरेंद्र अत्री ने बताया कि इस संसद खेल महाकुंभ को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक युवाओं को खेल के मैदान तक पहुंचना है। क्योंकि आज का युवा नशे की ओर बढ़ रहा है युवाओं को नशे की तरफ से रोक कर खेल के मैदान में पहुंचाना ही सांसद अनुराग सिंह ठाकुर का दृढ़ निश्चय है। नरेंद्र अत्री ने बताया कि संसद खेल महाकुंभ में प्रथम चरण में क्रिकेट वॉलीबॉल कबड्डी खेल सम्मिलित की गई है। वहीं नरेंद्र अत्री ने बताया कि संसद खेल कुंभ में अव्वल रहने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार भी दिए जाएंगेबाइट– नरेन्द्र अत्रि ( खेल महाकुंभ सहसंयोजक)