एम, एल, सहोड़, लुधियाना:-हषोल्लास से लुधियाना में श्री गणेश जी की मूर्ति विसर्जन, गणेश चतुर्थी से दस दिन से चल रहे गणेश महोत्सव उत्सव का आज विधि पूर्वक समापन हो गया। जगह-जगह लगाए गए पंडालों व मन्दिरों से श्री गणपति जी की मूर्तियों को अलग-अलग जगह पानी में प्रवाहित किया गया। पूजा अर्चना व हवन यज्ञ के वाद गणपति बप्पा मोरया, अगले वर्ष फिर आना के उद्घोषों के साथ पंडालों से मूर्तियां निकाल गई।
आचार्य पंडित ओम प्रकाश ने कहा कि श्री गणेश जी का नाम लेने मात्र से विध्न दूर पूरे हो जाते हैं। कष्ट हरण व सुख समृद्धि दायक श्री गणपति जी भक्तों का कल्याण करते हैं। उन्होंने कहा कि जो गणेश जी की लगातार पूजा करता रहता है।उसको जीवन में कभी भी कठिनाई नहीं आती। अतः सभी सनातनी हिन्दूओं को कोई भी शुभ कार्य करने से पहले श्री गणपति जी की पूजा करनी चाहिए।