Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeSHIMLAहिमाचल प्रदेश के 153 अधिकारी और जवानों को डीजीपी डिस्क अवॉर्ड मिलेगा

हिमाचल प्रदेश के 153 अधिकारी और जवानों को डीजीपी डिस्क अवॉर्ड मिलेगा

शिमला,टीना ठाकुर:- हिमाचल प्रदेश के 153 अधिकारी और जवानों को डीजीपी डिस्क अवॉर्ड मिलेगा। इसकी सूची जारी कर दी गई है. यह सम्मान आईजीपी इंटेलिजेंस संतोष कुमार, आईजीपी नॉर्दन रेंज अभिषेक दुल्लर, डीआईजी बिमल गुप्ता, राहुल नाथ डीआईजी विजिलेंस, आकृति शर्मा कमांडेंट आई आर बी एन बटालियन, भगत सिंह ठाकुर कमाडेंट 3 ,आई आर बी एन इलमा अफरोज एसपी बद्दी, अशोक रतन एसपी नूरपुर, मयंक चौधरी एसपी लाहोल स्पीति, शिवानी मेहता व निश्चिंत नेगी एडिशनल एसपी, मनमोहन सिंह एडिशनल एसपी, गुलशन नेगी डीएसपी एसडीआरएफ, बलबीर सिंह, वसुधा सूद और विशाल वर्मा को दिया जाएगा।

उक्त आई पी एस के अलावा मंडी के 5 जवानों, हमीरपुर से 3, बिलासपुर से 3, लाहौल स्पीति से 2, चंबा से 4, कुल्लू से 3, ऊना से 3, कांगड़ा से 5, नूरपुर से 4, शिमला से 5, सोलन से 5, सिरमौर से 3, किन्नौर से 2, पीडी बद्दी से 3, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर 3, जुन्गा से 4 , फर्स्ट आई आर बी एन
बनगढ़ से 4, दूसरी आई आर बी एन सकोह से 2 , तीसरी आई आर बी एन पंडोह से 3, चौथी आई आर बी एन जंगल बैरी से 4, पांचवी आई आर बी एन बस्सी से 3, 6th आई आर बी एन धौला कुआं से 3 को DGP डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।इनके अलावा एपीएंडटी पुलिस हेडक्वार्टर से 1, हिमाचल प्रदेश एसडीआरएफ से 3, स्टेट सीआईडी से 24, टीटीआर से 2, पुलिस हेडक्वार्टर से 7, एस वी एंड ए सी से 7, नॉर्थन रेंज कांगड़ा से 1, सेंट्रल रेंज मंडी से 1, यूनिफॉर्मड फोर्स आउटसाइड हिमाचल प्रदेश पुलिस से 5, साउथ रेंज से 1, सीएंडटीएस से 3, मिनिस्टीरियल स्टाफ से 5, ईसीसी कैडर से 4, ड्राइवर्स 2, क्लास फ़ॉर ऑफिसियल से 7 और अन्य 1 को भी डीजीपी डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!