सिरमौर,जी,डी शर्मा:- हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक में चल रहे हैं घोटाले को लेकर बैंक के डायरेक्टर भारत भूषण मोहिल पहुंचे नौहराधार
कोऑपरेटिव बैंक के खाता धारक ने डायरेक्टर भारत भूषण से पूर्ण जानकारी देते हुए बैंक के स्थानीय कर्मचारी के ऊपर जेड गंभीर आरोप
हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक की शाखा नौराधार में करोड़ों के घोटाले को लेकर अब अधिकारियों के नींद खुलना शुरू हो गई है
बैंक में हुई गड़बड़ी को लेकर यूनियन ऑफ़ जर्नीलिस्ट सगड़ाह ने न्यूज़ सबसे पहले टीबी व खबरों को प्रकाशित किया था वहीं लोगों के बढ़ते आकर्ष को देखते हुए हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर भारत भूषण मोहिल बैंक की शाखा नौराधार में पहुंचे उनके यहां पहुंचते ही बैंक में लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया और तकरीबन दो-तीन दर्जन से अधिक लोगों का प्रतिनिधिमंडल बैंक पहुंच बैंक के डायरेक्टर ने लोगों की समस्याओं को सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि बैंक लोगों की जमा पूंजी को यूं ही खत्म नहीं होने देगा बैंक लोगों की एक-एक पाई वापस उन्हें लौट आएगा
बाईट –भारत भूषण मोहिल डायरेक्टर कोऑपरेटिव बैंक हिमाचल प्रदेश