Thursday, November 21, 2024
Google search engine
Homebilaspurहिमाचल प्रदेश परिमंडल का 22वां द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ

हिमाचल प्रदेश परिमंडल का 22वां द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ

बिलासपुर,शुभाष चंदेल:-आज घुमारवीं में अखिल भारतीय निरीक्षक एवं सहायक अधीक्षक डाकघर संगठन , हिमाचल प्रदेश परिमंडल का 22वां द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ, जिसका आयोजन एम 4 यू होटल घुमारवीं में किया गया ।

इस द्विवार्षिक अधिवेशन में विभिन्न मंडलों एवम उप मंडलों से निरीक्षक एवं सहायक अधीक्षक डाकघर पधारे थे । इस मौके पर श्री बिशन सिंह निदेशक डाक सेवाएं हिमाचल प्रदेश परिमंडल शिमला द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकित की। वर्तमान परिमंडल सचिव श्री संदीप धर्मानी द्वारा पिछले दो वर्षों की गतिविधियों का ब्यौरा रखा गया और एसोसिएशन द्वारा परिमंडल स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर उठाए मुद्दों की चर्चा भी की। खजांची श्री कमल शर्मा द्वारा संगठन का गत दो वर्षो का लेखा जोखा सभी सदस्यों के समक्ष रखा। इसमें संगठन को मजबूत करने बारे विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई तथा कार्यप्रणाली में सुधार हेतु सभी ने अपने विचार प्रकट किए। आए हुए सदस्यों ने अपनी बात खुले मंच के माध्यम से सबके साथ साझा की तथा आगामी 2 वर्ष के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया । संगठन में सर्वसम्मति से प्रधान श्री सन्नी भारद्वाज जी को चुना गया। परिमंडल सचिव श्री संदीप धर्मानी जी को सर्वसम्मति से चुना गया । खजांची के पद के लिए श्री कमल शर्मा जी को सर्वसम्मति से चुना गया । इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी में ऑडिटर श्री जोगिंदर सिंह चौधरी जी को चुना गया । इस मौके पर परिमंडल सचिव श्री संदीप धर्मानी जी द्वारा आए हुए सभी सदस्यों का अभिनंदन एवं स्वागत किया तथा समय-समय पर निरीक्षक एवं सहायक अधीक्षक संवर्ग की उचित मांगों को उचित माध्यम से सही मंच पर रखने बारे अपनी प्रतिबद्धता दोहराई ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!