हिमाचल ब्यूरों :-
हिमाचल प्रदेश में फिर महंगा हुआ सीमेंट, अब एक बैग के देने होंगे 15 रुपए अधिक हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी हो गई है । अब नए दाम पर लोगों को सीमेंट मिलेगा। सीमेंट कंपनी अपनी मर्जी से सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी करती है और इस बार उसने एक साथ 15 रूपए प्रति बैग सीमेंट बढ़ा दिया है।
दिलचस्प बात है कि दो सप्ताह पहले ही कंपनियों ने 10 रूपए का इजाफा किया था और अब फिर से 15 रूपए बढ़ा दिए हैं। इससे प्रदेश में निर्माण कार्य महंगा हो गया है जिसकी मार आम जनता पर पड़ी है। सूत्रों की मानें तो अगले कुछ दिनों में 10 रूपए की और बढ़ोतरी हो सकती है। राज्य में सीमेंट के दाम बढऩे के साथ ही अब सीमेंट का प्रति बैग रेट 495 रूपए हो गया है!