Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeHIMACHAL PRADESHहिमाचल प्रदेश विधुत बोर्ड पेंशनर्स संघ का भरमाड़ मे एक सम्मेलन का...

हिमाचल प्रदेश विधुत बोर्ड पेंशनर्स संघ का भरमाड़ मे एक सम्मेलन का आयोजन किया गया

बिजली बोर्ड लिमिटेड के कुप्रबंधन के चलते दिवालियापन के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया – कुलदीप सिंह खरवाड़ा

ज्वाली, राजेश कतनौरिया

हिमाचल प्रदेश विधुत बोर्ड पेंशनर्स संघ का भरमाड़ मे एक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें ज्वाली, नूरपुर, फतेहपुर, इंदोरा, से सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने भाग लिया।इसमें विद्युत बोर्ड पेंशनर संघ इकाई ज्वाली के प्रधान राम लुभाया को 75 साल की आयु पूरा करने पर सम्मानित किया गया।
जिला हमीरपुर के अध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा, ने विशेष तौर पर शिरकत की|

जिला हमीरपुर के अध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा,ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा की बिजली बोर्ड के इतिहास में ऐसा नकारा व निकम्मा प्रबंधक वर्ग कभी नहीं रहा है। बिजली बोर्ड लिमिटेड को कुप्रबंधन के चलते दिवालियापन के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज 1 साल पहले सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को उनके ग्रेच्युटी, लीव-इन-कैशमेंट जैसे सेवानिवृत्ति लाभों की अदायगी भी नहीं हो पाई है।
उन्होंने कहा एक-एक-2016 के बाद सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को संशोधित वेतनमानों के आधार पर 50-50 , की बकाया राशि व 20% संशोधित ग्रेच्युटी का भुगतान भी नहीं हो पाया है।
हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा संशोधित वेतनमानों की बकाया राशि के भुगतान के लिए जारी किए गए आदेशों व चार प्रतिशत महंगाई भत्ते की अदायगी भी नहीं हो पाई है।
उन्होंने कहा कि 2015 से पहले सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को नोशनली पे फिक्सेशन के आधार पर संशोधित पेंशन का लाभ भी नहीं मिल पाया है।
इसके लिए अतिरिक्त स्टाफ मुहैया करवाने के लिए बार-बार फोरम द्वारा अनुरोध किया गया लेकिन अभी तक यह व्यवस्था नहीं हो पाई है।
उन्होंने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से हस्तक्षेप करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही विद्युत बोर्ड पेंशनर फोरम की प्रदेश इकाई का नेतृत्व मुख्यमंत्री से मिलकर पेंशनर्स की समस्याओं से अवगत करवाने का भरसक प्रयास करेगा ताकि पेंशनर्स के समस्याओं का समाधान हो और पेंशनर्स में व्याप्त भारी आक्रोश को कम किया जा सके।

इस सम्मेलन में जिला कांगड़ा के अध्यक्ष आर आर राणा, जिला हमीरपुर के अध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा, जिला चंबा के महासचिव नरसिंह रावत के अलावा ज्वाली के महासचिव रमेश चौधरी, फतेहपुर इकाई के सचिव कुलजीवन डोगरा, अध्यक्ष डी बी कपूर, नूरपुर इकाई के प्रधान मानसिंह, सचिव अरुण सहोत्रा, गंगथ ईकाई के अध्यक्ष रशपाल, इंदौर इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दर्शन सिंह, कोषाध्यक्ष भुट्टो सिंह, फोरम के वरिष्ठ सहयोगी पवन मोहल, कर्म सिंह मिनहास,कमल सिंह ठाकुर, बालकृष्ण चौधरी, सरदार मोहिंदर सिंह, चैन सिंह पठानिया, सुखदेव धीमान, मिलाप चंद, तिलक शर्मा, गुरबचन सिंह, कमलेश कुमारी, संदला पठानिया,सहित सैकड़ो पेंशनर्स उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!