रा.ब.मा. विद्यालय कशमीर के प्रधानाचार्य सुभाष कौशल व विद्यालय परिवार ने अंजलि को नगद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित।
जिला हमीरपुर के मनसाई गांव की बेटी अंजलि ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से कला संकाय में प्रथम स्थान हासिल करके जिले और अपने गांव का नाम रोशन किया है
ज्योति स्याल ऊना:-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कशमीर की पूर्व छात्रा अंजलि जनरल जोरावर सिंह कॉलेज धनेटा की छात्रा ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से कला संकाय में प्रथम स्थान हासिल किया है। अंजलि की इस अद्वितीय उपलब्धि के लिए ढेर सारी बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी जा रही हैं। अंजलि बेहद गरीब परिवार से संबंध रखती हैं। जाहिर है
कि अंजलि के यहां तक पहुंचाने की राह काफी पथरीली रही है।उसके उत्कृष्ट प्रदर्शन से न केवल उसके परिवार को गर्वित किया है, बल्कि जिला हमीरपुर को भी गर्व की अनुभूति करवाई है।इससे विकासखंड नादौन के गांव मनसाई में खुशी की लहर दौड़ गई है।बता दें कि अंजलि 2018 से 2021 तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कशमीर की छात्रा रही है।यह छात्रा पाठशाला की हर गतिविधियों में प्रथम स्थान प्राप्त करती थी। इस खुशी के अवसर पर प्रधानाचार्य सुभाष कौशल तथा सभी विद्यालय परिवार ने अंजलि को नगद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया,और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि अंजलि इसी प्रकार आगे बढ़ती रहेगी और अपने सपनों को पूरा करेगी।इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुभाष कौशल ने विद्यार्थियों को इससे प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।प्रधानाचार्य सुभाष कौशल ने बताया कि अंजलि की इस सफलता के पीछे उसकी कड़ी मेहनत, समर्पण और परिवार का समर्थन रहा है। यह सफलता न केवल उसके सपनों को साकार करती है, बल्कि उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणा है, जो शिक्षा के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं।