नई दिल्ली न्यूज :-हिमाचल मण्डी जनकल्याण सभा (रजि0), दिल्ली द्वारा ‘सैर महोत्सव’ का आयोजन
-हिमाचल मण्डी जनकल्याण सभा (रजि0), दिल्ली द्वारा ‘सैर महोत्सव’ के उपलक्ष्य में अपना 63वाँ वार्षिक कार्यक्रम दिनांक 28 सितम्बर 2024 (शनिबार ) को प्रातः 10.00 बजे से शाह ऑडिटोरियम , श्री दिल्ली गुजराती समाज, राजनिवास मार्ग, दिल्ली में ‘हिमाचली मिलन’ के रूप में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री हर्ष मल्होत्रा, माननीय परिवहन राज्य मन्त्री, भारत सरकार, श्री जय राम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमन्त्री, हिमाचल प्रदेष होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कौल सिंह ठाकुर, पूर्व मन्त्री, हिमाचल प्रदेष करेंगे। कार्यक्रम में अन्य गणमान्य अतिथियों में हिमाचल प्रदेश एवं दिल्ली के मन्त्रीगण, संासद, विधान सभा सदस्य एवं समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति भी उपस्थित रहेंगे।
देश की राजधानी दिल्ली में हिमाचल प्रदेश की समृद्ध संस्कृति व कला को बढ़ावा देने एवं प्रदेश से बाहर रह रहे लोगों का एक दूसरे से मेल-जोल बढ़ाने के उद्देश्य से सभा द्वारा प्रतिवर्ष इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए शिमला से भाषा एवं सांस्कृतिक विभाग के कलाकार समारोह में आ रहे हैं जोकि हिमाचल के लोकगीतों और नृत्यों से लोगों का मनोरंजन करेंगे। साथ ही हिन्दी अकादमी, दिल्ली के कलाकारों को भी प्रस्तुति देने हेतु आग्रह किया गया है।इस शुभ अवसर पर सभा की सामाजिक गतिविधियों एवं अन्य रोचक जानकारियों की एक ‘स्मारिका’ का भी विमोचन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सभा द्वारा किए गये जनहित के कार्यों की एक ‘डाक्यूमेंटरी फिल्म’ भी प्रदर्षित की जायेगी। सभा द्वारा जनहित की माँगों का एक माँग-पत्र भी केन्द्र एवं राज्य सरकार के सम्मुख प्रस्तुत किया जाएगा। सभा उन महानुभावों को सम्मानित भी करेगी जो वर्षों से जनहित के कार्यों में सभा की मदद कर रहे हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी श्रोताओं के लिए धाम (हिमाचली भोजन) का भी आयोजन किया जा रहा है। धाम को तैयार करने एवं श्रोताओं में खाना परोसने के लिए हिमाचल से पेशवर बोटियों को बुलाया गया है।
भवदीय