Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeBlogहिमाचल में पावर प्रोजेक्ट लगाने के लिए तीन लेवल पर देनी पड़ेगी...

हिमाचल में पावर प्रोजेक्ट लगाने के लिए तीन लेवल पर देनी पड़ेगी रॉयल्टी

हमीरपुर,जीवन कुमार:-

हिमाचल में पावर प्रोजेक्ट लगाने के लिए तीन लेवल पर देनी पड़ेगी रॉयल्टी, शर्त पूरी न करने वाले पावर प्रोजेक्ट को टेकओवर कर लेगी प्रदेश सरकार: ठाकुर सुखविंदर सिंह,कहा कि जयराम सरकार के कार्यकाल में खूब लूटा हिमाचल,वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के साथ 2026 में शुरू हो जाएगा हमीरपुर मेडिकल कॉलेज शानन प्रोजेक्ट हमारा हक हम इसे लेकर रहेंगे


मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने हमीरपुर जिला के प्रवास के दूसरे दिन आज जोल सप्पड़ में डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कालेज के सभागार और प्रधानाचार्य आवास की आधारशिला रखी तथा विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की । इस मौके पर उनके साथ हिमाचल प्रदेश टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के अध्यक्ष व विधायक रघुवीर बाली सुजानपुर के विधायक कैप्टन रंजीत राणा भोज के विधायक सुरेश कुमार मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुमन भारती कांग्रेस नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर जमकर हल्ला बोल और कहा कि हिमाचल की संपदा के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा ,हिमाचल में जितने भी पावर प्रोजेक्ट इस समय चल रहे हैं या आगे भविष्य में लगने वाले होंगे उन सभी को सरकार द्वारा तय की गई तीन लेवल की रॉयल्टी देनी पड़ेगी जो पावर प्रोजेक्ट की कर क्वालिटी को नहीं देंगे उन्हें सरकार अपने पास टेकओवर कर लेगी । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने की पावर प्रोजेक्ट को तमाम उम्र भर के लिए सिर्फ 12 फ़ीसदी की रॉयल्टी पर दे दिया था जिसे हिमाचल को आर्थिक नुकसान हो रहा है उनकी सरकार ने इस नियम में संशोधन किया है अब जो कोई भी हिमाचल में पावर प्रोजेक्ट लगाएगा उसे पहले साल 12 फ़ीसदी की रॉयल्टी सरकार को देनी होगी इसके अलावा 12 से 30 साल तक 18 फ़ीसदी रॉयल्टी और 30 से 40 साल तक 30 फ़ीसदी रॉयल्टी देनी पड़ेगी 40 साल पूरे होने के बाद प्रोजेक्ट वापस सरकार के पास आ जाएगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि एसजेवीएनएल कंपनी आज 67000 करोड़ की कंपनी बन गई है और यह सारा पैसा उसने हिमाचल से कमाया है पूर्व भाजपा सरकार ने 12 फ़ीसदी की रॉयल्टी पर कंपनी को यह प्रोजेक्ट लगाने के लिए दिया था कंपनी तो हजारों करोड़ का फायदा कम रही है लेकिन हिमाचल को कुछ नहीं मिल पा रहा है हिमाचल की संपदा उसका पानी है और इस बहते हुए सोने का सही दोहन पूर्व भाजपा सरकार ने नहीं किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आज पहली कक्षा का बच्चा दूसरी कक्षा की किताब को नहीं पढ़ पा रहा है कहां की सानन प्रोजेक्ट हिमाचल का हक है और इसे लेकर रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमीरपुर का डॉक्टर राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के साथ तैयार हो रहा है और इसे 31 मार्च 2026 तक कंप्लीट कर लिया जाएगा इसमें प्रदेश का पहला कैंसर इंस्टिट्यूट भी होगा उन्होंने कहा कि इस समय हिमाचल में गायनी डिपार्टमेंट में एक नर्स 12 मैरिज देती है लेकिन अब सरकार ने तय किया है कि नए नियम के मुताबिक एक नर्स सिर्फ चार मरीजों की ही देखभाल करेगी यहां डॉक्टरों की कमी को भी दूर करने का काम किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि हिमाचल को केंद्र से कोई बड़ी सहायता नहीं मिलती है जीएसटी का जो 9 फ़ीसदी उसका हक है वही उसे केंद्र से मिलता है यह कोई खैरात केंद्र हिमाचल को नहीं दे रही है।उन्होंने कहा कि शानन प्रोजेक्ट हमारा हक है और हम इसे लेकर रहेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!