हिमाचल खबर :-हिमाचल विधान सभा में उठा कर्मचारियों के वेतन में देरी का मुद्दा, विपक्ष के नेता ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर के तहत उठाया मामला, बोले हिमाचल में आर्थिक आपातकाल लेकिन सीएम मानने से अब मुकर रहे, सीएम सुक्खू ने कहा 5 तारीख को सैलरी और 10 को मिलेगी पेंशन, सरकार ने वेतन रोककर 3 करोड़ कर्ज़ पर ब्याज का बचाया, सीएम ने माना फ्रीबीज का कल्चर ठीक नहीं।
एंकर,,,हिमाचल प्रदेश में आर्थिक संकट को लेकर बवाल मचा हुआ है और कर्मचारियों को वेतन व पेंशनरों को पेंशन नहीं मिली है। मामला आज विधान सभा सदन में पॉइंट ऑफ ऑर्डर के तहत विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने उठाया और कहा कि हिमाचल प्रदेश में आर्थिक आपातकाल जैसे हालात पैदा हो गए हैं जिसको लेकर कांग्रेस सरकार और कांग्रेस की गारेंटिया सीधे तौर पर जिम्मेदार है। सरकार इसको लेकर स्थिति स्पष्ट करे। सीएम कभी कहते हैं आर्थिक संकट है और कभी कहते हैं नहीं है। सीएम को जानकारी ही नहीं है कि हो क्या रहा है। कर्मचारियों के वेतन के लिए सरकार कर्ज पर कर्ज ले रही है और केंद्र पर निर्भर हो गई है आने वाले दिनों में स्थिति और विकराल हो जायेगी।