बंगाना,जोगिंद्र देव आर्य:-
हिमालय इंटरनेशनल स्कूल बंगाना में रही में दशहरे की* धूम
छात्रों में राम, सीता और लक्ष्मण के दिखे अवतार
हिमालय इंटरनेशनल स्कूल बंगाना में दशहरे का त्यौहार बड़े उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थी राम, सीता, लक्ष्मण समेत अन्य रूपों में दिखे। स्कूल के प्रबंधक वीरेंद्र ठाकुर ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह त्यौहार अच्छाई की बुराई पर जीत होने के खुशी में मनाया जाता है। उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि हमें किसी के साथ नफरत नहीं करनी चाहिए। बल्कि उसकी बुराई के साथ नफरत करो अच्छाई के साथ प्यार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रावण दहन का मतलब ही बुराई का अंत व नेकी की जीत है। हमें अपनी बुरी आदतों का त्याग करके अच्छी आदतें अपने जीवन में ग्रहण करनी चाहिए। हमेशा अच्छाई के रास्ते पर चलना चाहिए। अपने बड़ों की हर बात माननी चाहिए। इस दौरान रावण का बनाया हुआ पुतला भी स्कूल प्रांगण में जलाया गया। जिसका विद्यार्थियों ने खूब आनंद उठाया। इस मौके पर रंजना पटियाल,मधु शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।