Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHIMACHAL PRADESHहिमोत्कर्ष आईटीआई में मनाया गया तीज पर्व,विभिन्न प्रतियोगिताओं

हिमोत्कर्ष आईटीआई में मनाया गया तीज पर्व,विभिन्न प्रतियोगिताओं

ऊना,ज्योति स्याल:-हिमोत्कर्ष महिला मंच व संयुक्ता चौधरी हिमोत्कर्ष महिला प्रशिक्षण संस्थान ऊना के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को तीज पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त ऊना की धर्मपत्नि रेणु शेरावत ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की,जबकि समाजसेवी सुमन कपिला कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित हुई। मुख्यातिथि रेणु शेरावत ने सभी छात्राओं को हरियाली तीज पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि तीज पर्व का महिलाओं के लिए विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि आस्था,उमंग,प्रेम व सौंद्रयता के प्रतीक के रूप में तीज पर्व को पुरे उत्तर भारत में मनाया जाता है। उन्होंने संस्थान की छात्राओं को विभिन्न स्पर्घाओं में शानदार प्रदर्शन के लिए भी बधाई दी। वहीं हिमोत्कर्ष परिषद द्वारा गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए चलाए गए कार्यक्रमों की भी सराहना की

। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि सुमन कपिला ने सभी प्रतिभागी छात्राओं को बधाई देते हुए हिमोत्कर्ष परिषद के विभिन्न सामाजिक कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा कि परिषद समाज के जरूरतमंद तबके के उत्थान के लिए प्रयासरत है। हिमोत्कर्ष महिला मंच की अध्यक्ष दीपशिखा कौशल ने कार्यक्रम में सबका स्वागत करते हुए महिला मंच की गतिविधियों बारे भी विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में संस्थान की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तूतियां देकर सबका मन मोह लिया। कटिंग टेलरिंग ट्रेड की छात्रा प्रीधी ने एकल नृत्य प्रस्तूत किए,जबकि कटिंग एंड टेलरिंग ट्रेड की छात्राओं निशा एवं समूह तथा हाबी कोर्स फैशन डिजाईनिंग की छात्राओं नेहा व समूह तथा नीलम व समूह ने शानदार समूह नृत्य की प्रस्तूतियां दी। हिमोत्कर्ष संस्थान की 14 छात्राओं ने मिस तीज प्रतियोगिता में भाग लिया तथा आकर्षक रैंप वाक कर अपनी प्रतिभा दिखाई। मुख्यातिथि रेणु शेरावत व विशिष्ट अतिथि सुमन कपिला ने विजेता व उपविजेता छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। नीलम बनी मिस तीज तीज पर्व पर आयोजित प्रतियोगिता में नीलम देवी ने मिस तीज का खिताब जीता। जबकि अंजलि प्रथम रनरअप व शिवानी द्वितीय रनरअप रही। जबकि चंाद रानी मिस ब्यूटीफुल स्माईल,चरणजीत कौर मिस ब्यूटीफुल आईस तथा नवनीत कौर मिस ब्यूटीफुल स्किन चुनी गई। इन्हें मुख्यातिथि रेणु शेरावत व विशिष्ट अतिथि सुमन कपिला ने क्राऊन पहना कर सम्मानित किया।

इन्होंने जीते पुरस्कार तीज पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में नवनीत कौर ने प्रथम व सविता ने द्वितीय तथा अंजलि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में अंजलि ने प्रथम,ईशा देवी ने दूसरा व नीता कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया। मालपुड़े प्रतियोगिता में अंजलि ने प्रथम,नीलम देवी ने द्वितीय व जसप्रीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। दही-भल्ला प्रतियोगिता में हरप्रीत कौर ने प्रथम, सिमरन शर्मा ने दूसरा व अमिता कुमारी तीसरे स्थान पर रही। पतेहड़ प्रतियोगिता में अंजलि ने प्रथम,ईशा ने दूसरा व नीता कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया।

खीर स्पर्घा में चांद रानी ने प्रथम,नीता कुमारी ने दूसरा व आंचल ठाकुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। हेयरस्टाईल स्पर्घा में नेहा प्रथम,प्रियंका द्वितीय व मनप्रीत तीसरे स्थान पर रही। दो छात्राओं को सिलाई मशीने भेंट कार्यक्रम में मुख्यातिथि रेणु शेरावत व विश्ष्टि अतिथि सुमन कपिला ने दो मेधावी छात्राओं पूजा व स्मृति को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहान स्वरूप सिलाई मशीने भेँट की। यह रहे उपस्थित कार्यक्रम में विशिष्टातिथि सुमन कपिला,हिमोत्कर्ष महिला मंच अध्यक्ष दीपशिखा कौशल,सचिव पूजा कपिला,प्रेस सचिव रमा कंवर,अनूपा ठाकुर, रंजना जसवाल,मंजू मनकोटिया,अनीता सूद,मनीषी ठाकुर,सीमा चाटली,दीपा,उपप्रधानाचार्य रंजू वाला,अध्यापिका मीना ठाकुर,निशा,सोनिया सहित संस्थान की छात्राएं उपस्थित थी। ——————-

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!