हमीरपुर:-पेंशनर्स की 2016 से 2022 तक ग्रेच्युटी और अन्य भत्ते जारी करें सरकार,पेंशनरों की मांगे जल्द मन सरकार अन्यथा सड़कों पर उतरेंगे अपनी मांगों को मनवाने के लिए पेंशनर्स,हिम अंचल पेंशनर्स संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन पेंशनर्स भवन हमीरपुर में किया गया। जिसमें प्रदेश भर के पेंशनरों ने हिस्सा लिया है इस बैठक में अपनी मांगों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई है पेंशनर्स का कहना है कि 2016 से जनबरी 2022 तक सेवानिवृत् कर्मचारियों की ग्रैजुएटी और अन्य सरकारी भत्ते जल्द से जारी करें अन्यथा पेंशनर्स सड़कों पर उतरकर सरकार से अपनी मांगे मनवाने के लिए मजबूर होंगे।वहीं हिम आँचल पेंशनर्स के प्रदेश अध्यक्ष योग राज शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सरकार द्वारा पेंशनर्स की कुछ मांगों को मान लिया है। लेकिन अभी भी कुछ ऐसी मांगे हैं। जिन्हें सरकार द्वारा अभी तक पूरा नहीं किया गया है।
उन्होंने बताया कि जो कर्मचारी 2016 से जनवरी 2022 तक सेवानिवृत हुए हैं उनके अभी तक सरकार द्वारा ग्रेच्युटी और अन्य भत्ते जारी नहीं किए हैं। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द उनकी मांगों को माना जाए अन्यथा पेंशनर्स सड़कों पर उतरकर अपनी मांगों को मनवाने के लिए विरोध करेंगे।वही पेंशनर संघ के प्रदेश महासचिव हरनाम सिंह ठाकुर ने बताया कि सरकार ने उनकी मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया है उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सरकार उनकी मांगों को पूरा करें नहीं तो धरना प्रदर्शन करने से पेंशनर्स गुरेज नहीं करेंगे।वहीं हिम आँचल पेंशनर्स संघ के मुख्य संरक्षक रमेश चंद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पेंशनर्स की मांगों को पूरा किया है उसके लिए वह आभार व्यक्त करते हैं वहीं उन्होंने कहा है कि डीए का भुगतान सरकार जल्द से जल्द करें।