दौलतपुर चौक : ( संजीव डोगरा ) :-हिम आंचल पेंशनर्स संघ गगरेट की सभा सिद्ध बाबा मौनी धाम मंदिर घनारी में रामपाल शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे पेंशनर्ज ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। पेंशनर्स संघ ने चिरकाल से चली आ रही डिमांड जिसमें 65 वर्ष,70 वर्ष और 75 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 5%,10% और 15% मूल वेतन पर वृद्धि करने पर सरकार से अनुरोध किया गया। सभा के शुरू मे पेंशनर्स संघ ने अपने साथियों क्रमशः सरदार कर्म सिंह निवासी घनारी, जगदीश धीमान नकड़ोह ( भंजाल), सुदर्शन लाल कहोल निवासी मवा कहोलां के बिछुड़ने पर 2 मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पेंशनर्स संघ ने सरकार से निवेदन किया कि जनवरी 2023, जुलाई 2023 और जनवरी 2024 की डीए किश्तों का शीघ्र अतिशीघ्र भुगतान किया जाए। पेंशनर्स संघ ने कहा कि सरकार के ध्यानार्थ इस बात को लाया जा रहा है कि 2006 से पहले सेवानिवृत्त कर्मचारी जिनकी सेवा कार्य अवधि 33 वर्ष से कम थी उन्हें पूरी पेंशन नहीं मिल पा रही है। उन्होंने मांग की कि माननीय हाईकोर्ट के निर्देश अनुसार कर्मचारियों को पैंशन का पूरा लाभ दिया जाए। अतः सरकार इस फैसले को लागू करके कर्मचारियों को कृतार्थ करें। इस सभा में प्रदेश वित सचिव ओम राज कंवर, प्रैस सचिव सतदेव पराशर, जिला प्रधान राज कुमार शर्मा, खंड ऊना के प्रधान रोशन लाल चौधरी, मुख्य सलाहकार रमेश भारद्वाज, जिला वित सचिव राम पाल धीमान, महासचिव जिला मैहता जी, कुंदन लाल भारद्वाज, कैलाश कुमार,सतदेव कंवर, गुरदेव चौधरी, ओंकार भारद्वाज,मदन लाल शर्मा, तरसेम,मंगत राम,ओम प्रकाश, केवल सिंह, महावीर शर्मा, धर्मपाल पराशर, देवेन्द्र शास्त्री,शिव कुमार पराशर , रमेश कुमार,शंकरी देवी,हितदेव, दयानंद ,विधि चंद,राज रानी,उमावती, कुलविंद्र, लज्जा देवी,नरेश कुमारी, सोमलता और शशि आदि भी उपस्थित रहे।इस अवसर पर पेंशनर्स संघ ने गगरेट के विधायक राकेश कालिया को चौथी बार विधायक बनने पर बधाई संदेश भी भेजा है।