बंगाणा,जोगिंद्र देव आर्य:-अटल बिहारी बाजपेई राजकीय महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब द्वारा राष्ट्रीय कृमि दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्रों को अल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई गई। इस अवसर पर रेड रिबन क्लब के नोडल ऑफिसर प्रोफेसर किरण कुमारी ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि दिवस के माध्यम से 1 से 19 वर्ष की आयु के बच्चों में हो रही मृदा-संचारित हेल्मिन्थ्स जैसा बिमारी की रोकथाम के लिए और उसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है।
इस दिवस को मनाने के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा की गई पहल है। इसके माध्यम से करोड़ो लोगो में हो रही मृदा-संचारित हेल्मिन्थ्स नामक परेशानी से बचाव करना है। इस अवसर पर एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी मौजूद रहे।