रिपोर्टर -सुमित कुमार
एंकर उत्तरकाशी उत्तराखंड में चार धाम यात्रा जहां अब मात्र 10दिन का समय सिर्फ रह चुका जिसको लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस दिए जिसकी तैयारियांको लेकर पुलिस द्वार यात्रा पडव पर पुलिस पीआरडी होमगार्ड सहित तमाम क्षेत्रों में तैयारी को लेकर लगातार बैठ के कर रही है तो वही उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि उत्तरकाशी में दो बड़े धाम गंगोत्री सहित यमुनोत्री में पुलिस द्वारा लगातार तैयारी पूरी कर दी गई है तो वही सांसद जनों पर अतिरिक्तपुलिस कर्मियों की तैनाती पाक की गई है साथ उत्तरकाशी के यमुनोत्रीहाईवे पर डबल कोट के पास लगातार भूस्खलन होने से यात्रा में किसी तरह की दिक्कत ना आए उसको लेकर दोनों तरफ पुलिस मिनी चौकी बना दी गई है साथ ही आने वाले यात्रियोंको पंजीकरण के लिए टीम घोड़े एवं डांडी कांडी वालों का भी पंजीकरण नियमित रूप से किया जा रहा है
यह तो समय बताया कि चार धाम यात्रा में प्रशासन की तैयारी पूरी होती नजर आती है
बाइट पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी