ज्वाली,राजेश कतनौरिया
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरनोटा के शिव शक्ति युवा कलव नियाल- भटोली द्बारा 12 वां बार्षिक भंडारा व जागरण 2 जून को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है ! जागरण मैं हिमाचल के उभरते हुए गायक सुरेन्द्र कपूर व देव सूफी लाडला जागरण मैं महिमा का गुणगान करेंगे ! इस जागरण मैं संधू म्यूजिकल ग्रुप नुरपूर वाले विशेष रूप से भाग लेंगे ! यह जानकारी शिव शक्ति युवा कलव नियाल के प्रधान अमित चौधरी नै दी ! प्रधान नै बताया कि पूजा अर्चना करने के वाद एक बजे लंगर शुरू कर दिया जायेगा और सात बजे तक चलेगा वहीं प्रधान ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग भंडारे मैं पंहुच कर लंगर ग्रहण करें और रात को मां के जागरण मैं पहुंचने की कृपा करें|