Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
HomeUTRAKHAND NEWS12 सितम्बर को सचिवालय कुच व मुख्यमंत्री आवास का घेराव व विधानसभा...

12 सितम्बर को सचिवालय कुच व मुख्यमंत्री आवास का घेराव व विधानसभा घेराव करेंगे

हल्द्वानी, रिपोटर – गोविन्द रावत:-

हल्द्वानी जल संस्थान कर्मी प्रदर्शन 12 सितम्बर को सचिवालय कुच व मुख्यमंत्री आवास का घेराव व विधानसभा घेराव करेंगे संविदा श्रमिक लम्बे समय सेवाएं दे रहे

हल्द्वानी – उत्तराखंड जल संस्थान में संविदा श्रमिक संघ ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरू व उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ प्रांतीय कार्यकारिणी के नेतृत्व में। बुध पार्क में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ कुमाऊं मंडल के सभी पदाधिकारी ने घामी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही उन्होंने कहा 8 अगस्त 2023 को जो एक शासनादेश जारी किया गया था कि जितने भी सरकारी विभाग में ठेके पर कार्यरत कर्मचारी हैं। उन सभी को सेवायोजन पोर्टल या प्रयाग पोर्टल से जोड़ा जाए जो की एक सरकार के द्वारा बनाया गया पोर्टल है उसे पोर्टल के द्वारा ना जोड़ा जाने के उपलक्ष में और 29 जून 2024 से देहरादून मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में एक सूत्रीय मांग को लेकर चल रहे धरने के उपलक्ष में एक दिन का धरना प्रदर्शन आज बुद्ध पार्क में दिया गया । कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरू और सभी कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सभी सदस्यों ने कहा कि अगर शासन , प्रशासन यथा शीघ्र इन मांग को नहीं सुनती है तो 12 सितम्बर 2024 को सभी श्रमिक हरीश पनेरु के नेतृत्व में सचिवालय कूच व मुख्यमंत्री आवास का घेराव व विधानसभा घेराव करेंगे । इसमें जो भी जनहानि होगी । उसकी जिम्मेदारी स्वयं शासन प्रशासन की होगी और इसकी पूर्ण जिम्मेदारी जल संस्थान , उच्च प्रशासन व उत्तराखंड सरकार की होगी ।

कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरू ने कहा उत्तराखंड जल संस्थान में संविदा श्रमिक संघ बीते 15 साल से जल संस्थान में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इन्हें पोर्टल संविदा कर्मचारी के रूप में नियुक्त दी जाए। प्रदेश सरकार ने 2023 में शासनादेश जारी किया था। उन्होंने कहा हमारी मांग पूरी नहीं होने पर लडाई लड़ेंगे। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरू, प्रांतीय संरक्षक गणेश नाथ गोस्वामी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्याम सिंह संभल, प्रांतीय प्रचार मंत्री पुरन चंद चौबे, मंडल अध्यक्ष गोविंद आर्य ,मंडल महामंत्री गिरीश चंद्र, मंडलीय कोषाध्यक्ष हरिश्चंद्र ,मंडली उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा , पूर्व मंडल अध्यक्ष आरेंद्र व शाखा अध्यक्ष हल्द्वानी महेश चंद्र, शाखा कोषाध्यक्ष महेश आर्य , शाखा अध्यक्ष लालकुआं घनश्याम बर्गली , शाखा कोषाध्यक्ष सुरेश पनेरु , शाखा भीमताल अध्यक्ष कमल कनौजिया, शाखा नैनीताल सचिव दयाल कांडपाल , बागेश्वर शाखा अध्यक्ष राजू बिष्ट, शाखा सचिव नवीन चंद पांडे, खटीमा शाखा सचिव गोलक मंडल, रूद्रपुर शाखा अध्यक्ष परशुराम, रामनगर शाखा अध्यक्ष प्रमोद कुमार , अल्मोड़ा से सुंदर बिष्ट, लालकुआं शाखा सचिव विशन राम , हल्द्वानी शाखा सचिव पवन कुमार सभी कुमाऊँ मंडल के सभी डिविजनों से 422 उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!