जवाली,राजेश कतनौरिया:-फतेहपुर विधानसभा के रैहन कस्बा के रानी का तलाब के 13 वर्षिय बालक अर्नब जम्बाल जो कि अर्नब हिमाचली के नाम से अब तक कीर्तन व जागरण मे गाने गा कर लोगो को अपना दिबाना बना रहा था । उस 13 वर्षिय बालक ने अपना पहली पहाड़ी भेंट ‘छोटी सी कन्या ‘ रिलिज़ की है । अर्नब हिमाचली के इस गाने की रिलिजिग इण्डियन आईडियल रनरअप ,मशहूर बोलीबुड गायक एवं हिमाचली सिंगर अनुज शर्मा के हाथो जय राजा राम मन्दिर के प्रांगण मे हुई थी रिलिज़ होते ही इस छोटे गायक का यह गाना सोशियल प्लेटफार्म पर धूम मचाते हुए एक अलग छाप छोड़ रहा है।
फतेहपुर विधानसभा के रैहन कस्बा के गांब रानी का तलाब के निबासी संजीब कुमार के घर जन्मे 13 वर्षिय बालक अर्नब जम्बाल का बचपन से ही भक्ति संगित की तरफ रुची होने के कारण उन्हे माता पिता का भी भरपूर सहयोग मिला है । अर्नब जम्बाल का कहना है कि आज बो अपना पहली भेंट रिलिज़ कर पाए हुं बो उनके माता पिता की देन है । आज अपने माता पिता की सहयोग से ही यह सब मुनकिन हुआ है । अब जनता से अपील है की बो इस गाने को प्यार दे जिस से मेरा होंसला बढे़ और मे जल्द ही एक और अपना नया गाना रीलिज कर पाऊं ।
इण्डियन आईडियल रनरअप ,मशहूर बोलीबुड गायक एवं हिमाचली सिंगर अनुज शर्मा ने कहा है कि 13 वर्षिय बालक द्वारा इस उम्र मे अपना पहला गाना रिलिज़ करना क्षेत्र बासियो के लिए खूशी की बात है । एक बच्चे को आगे बढने के लिए माता पिता का सहयोग होना जरुरी है । आज अपने माता पिता के सहयोग से ही यह 13 वर्षिय बच्चा अर्नब हिमाचली अपने इस पायदान पर पंहुचा है ! जवाली से राजेश कतनौरिया कि रिपोर्ट!