ऊना,पंकज कतना:-17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा सेवा पखवाड़ा :- सतपाल सत्ती
भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा के रूप में 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक मना रही है यह बात आज क्षेत्रीय अस्पताल में रक्तदान शिविर के दौरान बीजेपी पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवम ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कही, उन्होंने इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर बधाई दी। व उनकी लंबी आयु की कामना की । सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि सेवा पखवाड़े मुहिम के दौरान आज ऊना अस्पताल में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। इस मौके पर उन्होंने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंन कहा कि है सब लोग जानते हैं कि रक्तदान महादान माना गया है इस देश के अंदर जब लोगों के पास रक्तदान की जागरूकता नहीं थी तो कहीं न कही रक्त की कमी के कारण जान चली जाती थी। लेकिन अब लोगों को जागरूक किया जा रहा है और ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जा रहे है। और आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी पूरे देश व जिला के अंदर कार्यक्रम कर रही है वही आने वाली 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत अभियान मुहिम के तहत उस दिन सफाई अभियान किया जाएगा। और अलग-अलग जगह पर कार्यक्रम किये जायेंगे। रक्तदान शिविर के उपरांत गुरु का लंगर भी वितरित किया गया। वही हॉस्पिटलों के अंदर भी कार्यक्रम किया जाएगा जिसका शुभारंभ आज से हुआ है।