बद्दी,सावस्तिक गौतम:-118 अक्तूबर को विद्युत आपूर्ति बाधित
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के विद्युत उपमण्डल नालागढ़-2 से प्राप्त सूचना के अनुसार 18 अक्तूबर, को नालागढ़ के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल नालागढ़ नम्बर-2 के सहायक अभियंता मुकेश शर्मा ने दी।उन्होंने कहा कि 18 अक्तूबर, 2024 को प्रातः 09 बजे से सांय 06 बजे तक किरपालपुर, पीरस्थान, डाडी कनियाँ, बेली दयोर, ब्राह्मण बेली, न्यू किरपालपुर कॉलोनी व आसपास के क्षेत्रों एवम औद्यौगिक इकाइयां राज इंडस्ट्री, जेनिथ इंटरनेशनल, हिन्दुस्तान यूनी लीवर, जे.बी कंडक्टर, डयुकॉन, हिमालयन, एल.एम. फेब्रीकेशन, औटोमीटर अलायंस, केप्निक फार्मा, रेस्सन्टा, साईं पैकर्स, अजीरा इलेक्ट्रॉनिक, पी.एम.डी, एल्कम सर्किट आदि की विद्युत आपूत बाधित रहेगी।उन्होंने प्रभावित स्थानों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।