ऊना,ज्योति स्याल:-2025 में संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने इस आयोजन के अंतिम दिन पत्रकारों को बताया कि “2024 के अंत तक देश के सभी मंडलों में शाखा पहुंचाने की योजना बनाई गई है. कुछ प्रांतों में यह काम चुनिंदा मंडलों में 99 प्रतिशत तक पूरा कर लिया है. चित्तौड़, ब्रज व केरल प्रांत में मंडल स्तर तक शाखाएं खुल गई हैं.”

“पहले देश में 54,382 संघ की शाखाएं थीं, अब वर्तमान में 61,045 शाखाएँ लग रही हैं. साप्ताहिक मिलन में भी 4000 और मासिक संघ मंडली में विगत एक वर्ष में 1800 की बढ़ोतरी हुई है.”

सरकार्यवाहक ने बताया, “2025 में संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं. संघ कार्य को लेकर समय देने के लिए देशभर में तीन हज़ार युवक शताब्दी विस्तारक के नाते निकले हैं. अभी एक हज़ार शताब्दी विस्तारक और निकलने हैं.” (विस्तारक, प्रचारकों की तरह ही काम करते हैं लेकिन यह कम समय के लिए होते हैं. जैसे कि नौकरीपेशा या छात्र, जो 15 दिन या महीने भर के लिए पूरे समर्पण के साथ संघ के लिए काम करते हैं.)