Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeDHARAMSHALA23 अक्तूबर को धर्मशाला में बिजली बंद

23 अक्तूबर को धर्मशाला में बिजली बंद

धर्मशाला,राकेश कुमार:-23 अक्तूबर को धर्मशाला में बिजली बंद, सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल-1, रमन भरमौरिया ने बताया कि 33/11 केवी कालापुल सब स्टेशन और 11 केवी धर्मशाला फीडर में विद्युत लाइनों के सामान्य रख-रखाव के चलते 23 अक्तूबर को सुबह 10 से शाम 5 बजे अथवा कार्य समाप्ति तक बिजली बंद रहेगी। इस दौरान कोतवाली बाजार, आईपीएच कॉम्प्लेक्स, एमसी ऑफिस, यात्री निवास, जोनल अस्पताल, आयुर्वेदिक अस्पताल, न्यायिक परिसर, टेलीफोन एक्सचेंज, एसपी कार्यालय,

डीसी कार्यालय, डिपो बाजार, सिविल लाइन्स, रामनगर, लोअर टीसीवी, महाजन क्लिनिक शामनगर, पुलिस लाइन्स, एक जोत कॉलोनी, चिलगाड़ी, हाउसिंग बोर्ड, एजुकेशन बोर्ड, आकाशवाणी, डिग्री कॉलेज, बीएड कॉलेज, सकोह, चेलियां, एचपीसीए स्टेडियम, सरस्वती नगर, सिविल लाइंस सिविल बाजार, फोरेंसिक लैब, टेलीफोन एक्सचेंज नरघोटा, टी एस्टेट, पेट्रोल पंप (मान फिलिंग), गोरखा कॉलोनी, हाउसिंग कॉलोनी, सर्किट हाउस, ऑफिसर कॉलोनी चिलगाड़ी, मैक्लोडगंज मुख्य चौराहा, दलाई लामा मंदिर, जोगीवाड़ा, हेरू, टिप्पा रोड, संजय मार्ग और साथ लगते क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। लोगों से सहयोग की अपील की है।

22 को मंदल फीडर में बिजली बंद ,विद्युत उपमंडल-2 धर्मशाला के सहायक अभियंता रमेश चंद ने बताया कि 22 अक्तूबर, 2024 को घुरकड़ी सब स्टेशन के रख-रखाव के चलते 11 केवी मंदल फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों मंदल, मसरेड़, भड़वाल, त्रैंबलू, हरनेड़, घियाना खुर्द, घुरकड़ी, ढगवार, खटेहड़, मनेड़, अप्पर बगली, कोहाला, मटौर तथा साथ लगते क्षेत्रों में प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे अथवा कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!