बद्दी,स्वास्तिक गौतम:-आज 23 अक्तूबर बुधवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी,हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड नालागढ़ से प्राप्त सूचना के अनुसार विद्युत उपकेन्द्र नालागढ़ के रखरखाव के दृष्टिगत 22 व 23 अक्तूबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल नालागढ़ नम्बर-1 के सहायक अभियंता सी.आर. ने दी।

सी.आर. ने कहा कि आज 23 अक्तूबर, बुधवार को प्रातः 09 बजे से सांय 06 बजे तक रखराम सिंघ, यूको बैंक, हैरिसन होटल, आकाश अस्पताल, राधा स्वामी सत्संग भवन की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने इस अवधि के दौरान प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की।