धर्मशाला,राकेश कुमार:-23-24 अक्तूबर को हिम फिमोत्सव-24, सुदीप्तो-मनोज आएंगे धर्मशाला,हिम सिने सोसाइटी हिमाचल प्रदेश द्वारा 23-24 अक्टूबर को हिम फिल्मोत्सव -2024 का आयोजन किया जायेगा। जिसमे सुप्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता, निदेशक और कलाकार भाग लेंगे। विश्व स्तर पर चर्चित फिल्म केरला स्टोरी व बस्तर जैसी फ़िल्म बनाने वाले सुदीप्तो सेन और मशहूर कलाकार मनोज जोशी भी समारोह में शिरकत करेंगे। मौके पर भारतीय परम्पराओं, हिमाचल की लोक संस्कृति व भारतीयता से ओतप्रोत फिल्मों,
लघु फिल्मों और वृत्त चित्रों का भी प्रदर्शन किया जायेगा। हिम फिल्मोत्सव 2024 की आयोजन समिति के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि इस फिल्म महोत्सव का मुख्य उद्देश्य है कि भारतीयता के बोध पर आधारित फिल्मों का निर्माण हो तथा फिल्मों, लघु फिल्मों व वृत चित्रों के माध्यम से भारत की गौरव शाली लोक परम्परा, इतिहास, संस्कृति का भाव राष्ट्रीय सहित विश्व समाज तक पहुंचे तथा चल चित्रों के माध्यम जो भारतीय बोध के साथ खिलवाड़ किया जाता है, उसे न केवल रोका जाये बल्कि उसके उत्तर में ऐसी फिल्में बनें जो राष्ट्रीय समाज की उपलब्धधियों, गौरव को सम्बोधित कर सकें व जिन्हें परिवार के साथ बैठ कर हम सब देख सकें। फिल्में राष्ट्रीय समाज को जोड़ने का कार्य करें। इन्हीं सार्थक उद्देश्यों को लेकर यह भव्य हिम फिल्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्य आयोजन स्थल राजकीय महाविद्यालय का प्रमुख सभागार ऑडी एक में होगा, तथा साथ ही कॉलेज परिसर में स्थित एक अन्य छोटे विज्ञान सभागार ऑडी दो मे भी फिल्मों की स्क्रिनिंग सुबह 9 बजे से प्रारम्भ होगी। 23 अक्टूबर की सुबह 10:30 पर काँगड़ा के सांसद डॉ राजीव भारद्वाज हिम फिल्मोत्सव का उद्घाटन करेंगें, तथा हिमाचल प्रदेश केंद्रीय
विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य सत प्रकाश बंसल समारोह की अध्यक्षता करेंगें। विशिष्ठ अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध फिल्म निदेशक सुदीप्तो सेन, भारतीय चित्र साधना के न्यासी व प्रख्यात फ़िल्म समीक्षक अरुण अरोड़ा व प्रशांत रंजन उपस्थित रहेंगें। उन्होंने बताया कि उल्लेखनीय बात यह है कि इस समारोह में फिल्म देखने आने वाले दर्शकों से कोई शुल्क नही लिया जायेगा। उन्होंने बताता कि पहले दिन से ही फिल्मों की स्क्रीनिंग सुबह से ही प्रारम्भ हो जाएगी। समारोह मे हिमाचल प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों से अब तक विभिन्न संवर्ग में लगभग 40 भी ज्यादा फिल्में, लघु फिल्में व वृत्त चित्र आ चुकी हैं। इनमे से चयनित फिल्मों व वृत्त चित्रों का प्रदर्शन दोनों दिनों समारोह के दौरान किया जाएग