Thursday, November 7, 2024
Google search engine
HomeBANGANA3 दिवसिय शैक्षणिक भ्रमण और व्यावसायिक शिक्षा को स्कूली छात्र पहुंचे पुलिस...

3 दिवसिय शैक्षणिक भ्रमण और व्यावसायिक शिक्षा को स्कूली छात्र पहुंचे पुलिस थाना बंगाणा

बंगाणा,जोगिंद्र देव आर्य:-3 दिवसिय शैक्षणिक भ्रमण और व्यावसायिक शिक्षा को स्कूली छात्र पहुंचे पुलिस थाना बंगाणा, जानेंगे कई बाते
थाना प्रभारी रोहित बोले बच्चो को कुरीतियों से दूर रहने के लिए ऐसी गतिविधियां जरूरीबच्चो को नशे इत्यादि कुरीतियों से दूर रहना चाहिए और समाज कल्याण और उत्थान के लिए परिपक्व बनाना चाहिए क्योंकि यही कल का भविष्य है। ये बात थाना प्रभारी बंगाणा रोहित कुमार ने जिला हमीरपुर के ग्यारह ग्रां वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के

छात्रों के 3 दिवसीय दौरे के पहले दिन कही। उन्होंने बच्चो को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में भी जानकारी दी उन्होंने बच्चो को समाज के कई जानकारियां प्रदान की। विशेष तौर पर हथियारों के बारे में भी जानकारी दी गई।इस मौके पर शिल्पा ठाकुर अध्यापक ग्यारह ग्रां ने बताया कि बच्चो के मानसिक विकास और समाज में व्याप्त कई चुनौतियों से मुकाबला करने के लिए तैयार करने के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से इस भ्रमण के कार्य शुरू किए हैं।इस मौके पर पुलिस विभाग के जवान, स्कूली बच्चों में कक्षा नोमी से सचिन, संजय, गोरजा, काश्न्या, मोहित,राघव, अभिनव और अरुण, कक्षा दसवीं से शारदा, लता, दक्षिता, मयंक, आदित्य, सचिन, सुमित,कार्तिक, अखिल, अखिल, सूर्यांश और अजय, कक्षा ग्यारवी से अंकित, रिशव, विकास, रक्षित, अक्षित, शिव कुमार ब पुष्पेंद्र, कक्षा बहरवी से अरविंदर और अभिषेक शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!