जम्मू,नवीनपाल:- लोकतांत्रिक अधिकारों और पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल की मांग को लेकर 3 अगस्त को जम्मू में सर्वदलीय प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रदर्शन के बारे में अंतिम निर्णय आज यहां शेख अब्दुल रहमान की अध्यक्षता में आयोजित सर्वदलीय कोर कमेटी की बैठक में लिया गया। इस मौके पर कमेटी के संयोजक आईडी खजूरिया व मनीष साहनी समेत सह-संयोजक नरेंद्र गुप्ता (कांग्रेस), विजय लोचन (एनसी), सोहित शर्मा (पीडीपी), रमेश सरमन (डीओएम), राकेश सिंह (एनसी), सन्नी कांत चिंब (एचआर सी)निर्मल महाना (आप), नरेंद्र सिंह (एस अकाली दल), कामरेड सुखदेव सिंह (डीबीवाईसी), सुभाष कुमार (सीपीआई-एम), नरेंद्र खजूरिया उपस्थित रहे । उक्त तमाम नेताओं का आरोप है कि, हाल ही में जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम में लागू किए गए संशोधन, जिसके तहत जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के अधिकार क्षेत्र को बढ़ा , लोगों के मतदान के अधिकार को लगभग खोखला कर दिया गया है ।
इन संशोधन को तत्काल प्रभाव से वापस लिए तथा जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा लौटने की मांग को लेकर 3 अगस्त को महाराजा हरि सिंह प्रतिमा स्थल पर शांतिपूर्ण तरीके से सर्वदलीय धरना एवं विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उक्त तमाम नेताओं ने लोगों से अपने मताधिकार की ताकत को बनाए रखने के लिए बढ़-चढ़कर कर प्रदर्शन का हिस्सा बनने की अपील की है।