बंगाणा,जोगिंद्र देव आर्य:-
3 दिवसिय शैक्षणिक भ्रमण और व्यावसायिक शिक्षा को स्कूली छात्रो ने सीखी कई विषयों की जानकारियां
बच्चो को स्वस्थ रखने और नशे इत्यादि कुरीतियों से दूर रखने के लिए और समाज कल्याण और उत्थान के लिए परिपक्व बनाने के लिए सरकार द्वारा कई प्रकार से काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला हमीरपुर के ग्यारह ग्रां वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के 3 दिवसीय शैक्षणिक दौरे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां ली। बच्चो ने पुलिस कार्यप्रणाली सहित स्वस्थ संबंधी सूचनाएं प्राप्त की।सरकारी अस्पताल बंगाणा में भी 3 दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेकर बच्चों ने स्वास्थ को ठीक रखने की जानकारी ली। बही छात्राओं ने बातचीत में बताया कि नींबू, आंवला, आम, केला, संतरा इत्यादि पौष्टिक और कैल्शियम विटामिन के बारे में जानकारी ली। बही इस कार्यक्रम के साथ बच्चों को नशे इत्यादि सभी द्रव्य पदार्थो से दूर रखने और बचाव की जानकारी ली
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित शिक्षिका शालू सहित स्कूली बच्चों में कक्षा नोमी से सचिन, संजय, गोरजा, काश्न्या, मोहित,राघव, अभिनव और अरुण, कक्षा दसवीं से शारदा, लता, दक्षिता, मयंक, आदित्य, सचिन, सुमित,कार्तिक, अखिल, अखिल, सूर्यांश और अजय, कक्षा ग्यारवी से अंकित, रिशव, विकास, रक्षित, अक्षित, शिव कुमार ब पुष्पेंद्र, कक्षा बहरवी से अरविंदर और अभिषेक सहित 45 छात्र छात्राओं ने भाग लिया शामिल रहे।