ऊना जिले में स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बीती रात एक ASI को 3000 रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ASI निर्मल पटियाल ऊना जिला के हरोली पुलिस स्टेशन में तैनात था।सूचना के अनुसार, ASI निर्मल पटियाल ने एक केस की एवज में ऊना हरोली के अंकीश कुमार से रिश्वत मांगी थी। अंकीश कुमार ने इसकी शिकायत विजिलेंस को की थी।इसके बाद विजिलेंस टीम ने ASI को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया और बीती रात को को आरोपी ASI निर्मल पटियाल को पुलिस थाने में ही रंगे हाथ रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार किया