ऊना/ गग्रेट
जिला ऊना के गग्रेट विधानसभा क्षेत्र मे उपचुनाब के चलते बीजेपी लगातार मैदान में दिखाई दे रही है उसी कड़ी में गांव ब्रह्म्म पुर के निजी होटल में पना प्रमुखों की बैठक सम्पन्न हुई जिस की अध्यक्षता बीजेपी गग्रेट मण्डल अध्यक्ष राजेश राजू ने की ओर इस बैठक के मुख्य वक्ता हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र चुनाव सह प्रभारी सुमीत शर्मा ने की, सुमीत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आने वाले दिनों में पना समेलन के आयोजन को लेकर थी इस बैठक में उस समेलन की तैयारियों व ओर चुनाव में किस प्रकार आगे बढ़ना है उसको लेकर वरिष्ठ , युवा, व महिला कार्यकर्ताओ के साथ चर्चा की गई, उंन्होने कहा कि 4 मई को लोकसभा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ढाई बजे के आसपास बड़ा भंजाल पहुचेगे वही उनके साथ श्रीकांत शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।उंन्होने जानकारी देते हुए बताया कि 91 बूथ है और 23 शक्ति केंद्र है और 4 से 5 बूथों पर 1 शक्ति केन्द्र स्थापित किया है और इन सब से आज चुनावो को लेकर चर्चा की गई है
इस मौके पर गग्रेट उपचुनाब के सह प्रभारी सुशील कालिया,पूर्व मण्डल अध्यक्ष सतपाल शर्मा,महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अनिता जरियाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।