ऊना ज्योति स्याल :-युवा हिंदू कल्याण परिषद द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज के सानिध्य में तीन दिवसीय 44वां विराट हरि नाम संकीर्तन महासम्मेलन का आयोजन किया गया । बताते चले कि यह संस्था पिछले 44 वर्षों से शहर में कई धार्मिक उत्सव करवाती है । संस्था द्वारा जिलाधीश महोदय एवं जिला पुलिस अधीक्षक महोदय को कार्यक्रम में सहयोग करने हेतु सम्मानित किया गया संस्था की तरफ से प्रधान नवीन पुरी , रघु पुरी , नंदलालपुरी , विजय पुरी , ललित सामा , रमन, सुमित आदि उपस्थित थे ।