ऊना ज्योति स्याल:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठनात्मक जिला देहरा
6 अक्तूबर को पूरे प्रदेश में आयोजित होगी स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता – अभाविपअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठनात्मक जिला देहरा की जिला बैठक का आयोजन 16 सितंबर को जिला कार्यालय में किया गया जिसमें विशेष रूप से ऊना चंबा दो विभागों के विभाग संगठन मंत्री श्री अमन कुमार राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में पूर्व में हुए कार्यक्रमों की समीक्षा की गई व आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाई गई। इस बैठक में विशेष रूप से 6 अक्तूबर को आयोजित होने वाली स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता को लेकर योजना बनाई गई। यह प्रतियोगिता विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाएगी , जिसका पंजीकरण 17 सितंबर से 28 सितंबर तक किया जा सकेगा ।
जो छात्र पूरे प्रदेश में प्रथम आएगा उसे 31000 रुपए इनाम राशि दी जाएगी, दूसरे स्थान पर आने वाले को 21000 रुपए इनाम राशि व तीसरे स्थान पर आने वाले को 15000 रूपए इनाम राशि दी जाएगी। इसके साथ पांच सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे, जिसमें प्रत्येक छात्र को 11000 रुपए इनाम राशि दी जायेगी। ऐसे ही जिला स्तर में भी कुछ पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं जिसमें जिला देहरा में प्रथम आने वाले छात्र को ₹10000 इनाम राशि, दूसरे आने वाले छात्र को ₹7000 इनाम राशि व तीसरे स्थान पर आने वाले छात्र को ₹5000 नाम राशि दी जाएगी । इसके साथ 5 सांत्वना पुरस्कार जिला स्तर पर भी दिए जाएंगे, जिसमें प्रत्येक छात्र को 1000 रुपए इनाम राशि दी जाएगी।इस बैठक में ऊना विभाग संयोजक पुष्पराज , शोध प्रांत सह संयोजक विपिन ठाकुर , अर्चना, दिव्यांश ,रूपेंद्र ,विकास, निशांत ,मुस्कान, निधि व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।