Saturday, November 16, 2024
Google search engine
HomeSHIMLAअंडर-19 टूर्नामेंट का भी किया आगाज

अंडर-19 टूर्नामेंट का भी किया आगाज

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने लोकार्पण कर लोगों को सौंपी सौगात, अंडर-19 टूर्नामेंट का भी किया आगाज

सिटी रिपोर्टर—शिमला टीना ठाकुर
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शनिवर को ठियोग विधानसभा क्षेत्र के तहत 2.89 करोड़ रुपए से तैयार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टियाली के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस भवन में परीक्षा हॉल, छह कमरे, आईटी रूम, प्रधानाचार्य कक्ष, स्टाफ रूम और स्टोर इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि इस स्कूल में फर्नीचर और पुस्तकालय में पुस्तकों कि मांग प्राप्त हुई है,

जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा। इसके अलावा स्कूल के भवन को तैयार करने में जो अतिरिक्त राशि व्यय हुई है, वह भी लोक निर्माण विभाग को जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्कूल में फेंसिंग की मांग प्राप्त हुई है, जिसका प्राक्कलन प्राप्त होते ही बजट उपलब्ध करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस स्कूल में साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम शुरू करने के लिए शिक्षा विभाग अध्ययन करेगा और उसके पश्चात स्थानीय विधायक की अनुशंसा पर दोनों में से एक स्ट्रीम यहां आवश्यकता अनुसार शुरू की जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 105 कालेज के प्रिंसीपल के पद रिक्त थे और इसी दिशा में कार्य करते हुए 100 पद पिछले वर्ष भरे गए। इसके अतिरिक्त 483 के कऱीब प्रोफेसर के पद भी भरे गए हैं। शिक्षा मंत्री ने देहा जोन के तीन दिवसीय अंडर-19 टूर्नामेंट के औपचारिक शुभारंभ की घोषणा की। इस टूर्नामेंट में देहा जोन के 17 स्कूलों की 251 लड़कियां हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाली छात्राओं को 20 हजार रुपए देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने मार्च पास्ट की सबसे बेहतर दल के रूप में टियाली स्कूल के दल को सम्मानित किया।

विधायक ठियोग विधानसभा क्षेत्र कुलदीप सिंह राठौर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टियाली के भवन के लोकार्पण की क्षेत्रवासियों को बधाई दी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टियाली की प्रधानाचार्य तेजिंदर कौर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और स्कूल भवन के उद्घाटन तथा टूर्नामेंट के शुभारंभ के लिए उनका धन्यवाद किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रेसिडेंट ठियोग नरेंद्र कंवर, ब्लॉक प्रेसिडेंट कोटखाई मोती लाल डेरटा, उपनिदेशक उच्च शिक्षा विभाग एलआर भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!