सल्ट, गोविन्द रावत:- अल्मोडा जिले के विकास खंड सल्ट मोहान वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय में 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह में वन क्षेत्राधिकारी मोहान गंगा सरन घ्वजारोहण किया। समस्त स्टाफ ने राष्ट्रगान गाया गया । वन क्षेत्राधिकारी मोहान गंगा सरन ने स्टाफ को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं के साथ वन, वन्यजीवों, वन विभाग के प्रति कर्तव्यों एवं दायित्वों को निष्ठापूर्वक वहन करने के लिए दिशा निर्देश दिए। समस्त स्टाफ ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने – अपने भाषण एवं विचार प्रस्तुत किये । मिष्ठान्न वितरण पश्चात् मोहान रेंज के वन कर्मीयों ने वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय मोहान से चेक पोस्ट मोहान तक बाइक रैली निकाली।इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी मोहान गंगा सरन
, वन दरोगा राजेंद्र सिंह बिष्ट, मोहित आर्या, सुश्री सरोजनी, सुश्री हिमानी मनराल , वन आरक्षी धीरेन्द्र सजवाण, राजीव पाण्डेय, कमलेश आर्या, कैलाश रावत, आलोक कुमार, मुकेश कुमार, सुश्री सोनाली आर्या, सचिन बुधोड़ी, राजू राणा, मनोज कुमार, चौकीदार मनमोहन सिंह रावत , श्रमिक वीरेंद्र कुमार स्थानीय ग्रामीण ,वन कर्मी मौजूद थे।