Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeBANGANAकरोड़ों की सरकारी संपत्ति को नुकसान:-पहुंचा रहे दीवारों पर उगे पेड़

करोड़ों की सरकारी संपत्ति को नुकसान:-पहुंचा रहे दीवारों पर उगे पेड़

बंगाणा,जोगिंद्र देव आर्य:-सरकारी संपत्ति पर झाड़ियों का बसेरा, सरकारी तंत्र बेसुध करोड़ों की सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे दीवारों पर उगे पेड़ सरकारी स्कूलों में बच्चों को आधुनिक सुविधाएं देने और अच्छे भवन के सरकारी दावे तो खूब किए जाते हैं, लेकिन इन भवनों में कार्य कर रहे सरकारी तंत्र स्कूल भवनों की सुरक्षा करने में असमर्थ सिद्ध हो रहे हैं। ऐसा ही एक वाक्य उपमंडल बंगाणा के पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंदला में देखने को मिला। सरकारी तंत्र की लापरवाही के चलते करोड़ों रुपयों की लागत से बने स्कूल भवन पर झाड़ियों ने डेरा जमा लिया है। जिससे स्कूल के मुखिया और अन्य स्टाफ अन्जान है। ये झाड़ियां उस तरफ दीवार पर उगी हैं, जहां से सरकारी तंत्र रोज सुबह आता और शाम को वापिस जाता है। दीवार पर उगे पेड़ अपने यौवन पर हैं। इतने बड़े बड़े पेड़ किसी को न दिखें , ये तो हो नहीं सकता है।

वहीं दूसरी तरफ ये पेड़ ऊना हमीरपुर सुपर एक्सप्रेस मार्ग पर आने जाने वाले लोगों को भी सरकारी तंत्र की लापरवाही का भी आभास कराते हैं। जिसमें लोगों को ये सोचने पर मजबूर होना पड़ता है कि दीवारों का ये हाल है तो स्कूल भवन के अंदर बने कमरों की क्या स्थिति होगी? आखिर स्कूल स्टाफ अपनी जिम्मेदारी से इतना भी मुख क्यों मोड़ रहे हैं। बता दें ये स्कूल प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया योजना के अंतर्गत आता है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बेहतर सरकारी स्कूल बनाने के लिए ये योजना शुरू की है। बता दें कि इस योजना को देश के 14,597 स्कूलों में लागू किया गया है। इन स्कूलों में नवीनतम तकनीक स्मार्ट क्लास, खेल और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। आदर्श विद्यालय में सभी छात्रों के लिए एक सुरक्षित प्रोत्साहित करने वाले शैक्षिक वातावरण सीखने में अलग-अलग अनुभव प्रदान करने वाली अच्छी ढांचा गति व्यवस्था एवं संसाधनों को उपलब्ध कराने की भी बात की गई है।

मोदी ने तो अपने देश की शिक्षा व्यवस्था को लेकर अनेकों कारगर कदम उठाए हैं, लेकिन इन संस्थानों में काम कर रहे सरकारी तंत्र को जागरूक करना भूल गए हैं। उक्त स्कूल के लिए राज्य और केंद्र सरकार से अलग फंडिंग भी होती है, फिर क्यों सरकारी संपत्ति को नुकसान होने से बचाया नहीं जा रहा है। स्कूल की चार दीवारी पर उगे पेड़ आते जाते लोगों को चिढ़ा रहे हैं। अगर इन्हें जल्द एन काटा गया तो भविष्य में स्कूल भवन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। प्रदेश सरकार ने स्कूलों में शिक्षा के साथ स्वच्छता और सरकारी संपत्ति की रक्षा करने के दिए हैं आदेशस्कूलों में शिक्षा के साथ साथ सरकारी संपत्ति का ध्यान रखना स्कूल में कार्यरत स्टाफ का काम है। दीवार पर पेड़ों के उगे होने की जानकारी मिली। जल्द ही स्कूल का औचक निरीक्षण किया जाएगा। हालांकि झाड़ियों को काटने के आदेश दे दिए गए हैं1

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!