दौलतपुर चौक,संजीव डोगरा :- कुनेरन गांव में लखदाता पीर की बड़ी माली जतिंदर पथरेडी ने जीत कर खूब वाहवाही लुटी |
बड़ी माली के लिए करीब 8 मिनट चले रोचक मुकाबले में पथरेडी के नामी पहलवान ने रोहतक के पहलवान रवि को हरा कर कुनेरन दंगल की माली अपने नाम की | इस दंगल में ऊना केसरी के हुए मुकावले में राहुल ऊना विजेता व रिक्की भंजाल उप विजेता रहे व हिमाचल केसरी ख़िताब का मुकाबला रजत कांगड़ा व साहिल परागपुर के बीच हुआ जिसमें रजत कांगड़ा विजयी रहे | महादंगल की बड़ी माली रवि रोहतक व जतिंद्र पथरेडी के बीच हुई जिसमें जतिंद्र पथरेडी विजयी रहे | कुनेरन महादंगल के फाईनल मुकावले में गगरेट के विधायक राकेश कालिया ने मुख्यातिथि के रूप में जबकि भाजपा जिला उपाध्यक्ष एंव समाजसेवी विश्वजीत सिंह पटियाल व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव राजू ने बिशेष अतिथि के रूप में भाग लिया |
माली के विजेता व उप विजेता पहलवानों को दंगल कमेटी ने 71 हज़ार रूपए व गुर्ज देकर सम्मानित किया | इस मौके पर विधायक राकेश कालिया ने स्टेडियम निर्माण के लिए 3 लाख रुपए देने का एलान किया जबकि प्रदेश भाजपा सचिव एंव पूर्व विधायक राजेश ठाकुर ने 21 हजार व समाजसेवी विश्वजीत सिंह पटियाल ने कमेटी को 31 हजार प्रदान किए |