धर्मशाला,राकेश कुमार:-तीन दिवसीय चिकित्सा शिविर का शुभारंभ ।इलैक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करने पहुँचे नगर निगम के अध्यक्ष नीनू शर्मा और पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान पार्षद देवेंद्र सिंह जग्गी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का पहला संस्थान है जहां इलैक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा पद्धति में रोगियों का उपचार किया जा रहा है । इसके अलावा यहाँ चार वर्षीय डिप्लोमा कोर्स संचालित किया जा रहा है जिसमें चिकित्सा संकाय में बारहवीं उत्तीर्ण छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा ।
संस्थान के निदेशक डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि भविष्य में यहाँ विश्व स्तरीय संस्थान की स्थापना करने की योजना पर काम चल रहा है और बहुत जल्द धर्मशाला में इलैक्ट्रोहोम्योपैथी विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया जाएगा । देश विदेश के शोधकर्ताओं को हिमाचल प्रदेश की वनौषधियों पर अनुसंधान करने का अवसर प्रदान किया जाएगा । इस कार्यक्रम में कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया और प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि निःसंदेह सर्वोदय इंस्टीट्यूट की स्थापना से गाँव बगली का नाम विश्व मानचित्र पर उभर रहा है ।
इस तीन दिवसीय शिविर के पहले दिन जोड़ों के दर्द संबंधित रोगियों की जाँच के बाद निःशुल्क दवा वितरण की गई । स्थानीय पंचायत प्रधानों ने सर्वोदय इंस्टीट्यूट की सराहना करते हुए कहा कि इससे हमारे लोगों को बहुत लाभ हुआ है ।संस्थान के प्रबंधक एवं पूर्व प्रधान हरीश कुमार ठाकुर ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया और शाल व फूलों से सम्मानित किया।21 सितंबर को पेट संबंधी रोगों के विशेषज्ञ सेवाएँ प्रदान करेंगे जबकि 22 सितंबर को रोटरी आई हॉस्पिटल मारंडा पालमपुर के विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे ।