ऊना,ज्योति स्याल :-राहुल गांधी को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए:-सत्ती
आज जिला ऊना मुख्यालय पर स्थित एम सी पार्क के प्रांगण में बीजेपी ने नेता विपक्ष राहुल गांधी द्वारा विदेशों में देश व धर्म को लेकर झूठी जानकारी देने के विरुद्ध रोष प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवम ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में ही ये है कि बटवारा करना,फुट डालो राज करो, उंन्होने कहा किअमेरिका के अंदर जो भारत विरोधी और भारत के भाईचारे को बदनाम करने की कोशिश की है उसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी पूरे देश के अंदर ऐसे धरने प्रदर्शन कर रही है उसी कड़ी में जिला उन्ना भारतीय जनता पार्टी ने आज राहुल गांधी के बयान के विरोध में धरना प्रदर्शन किया है राहुल गांधी ने विदेशों में जाकर के जो कहा कि हिंदुस्तान के अंदर सिख भाइयों को गुरुद्वारे में जाने में मनाही है हाथ मे कड़ा पहनने की मनाही है पगड़ी पहनने में मनाही है हम उस बयान की निंदा करते हैं
और आग्रह करते हैं इस बयान को वो वापस ले और इस देश की जनता से माफी मांगे की उन लोगों ने जो बोला है वह बिल्कुल गलत है क्योंकि इससे विश्व के अंदर हिंदुस्तान के भाईचारे का गलत संदेश दिया है उंन्होने कहा कि जब जब भी विदेश के अंदर जाते हैं तो कोई ना कोई देश विरोधी बयान देते हैं और जो वहां देश विरोधी ताकते हैं उनके साथ मीटिंग करते हैं इस बार भी वह ऐसे लोगों के साथ मीटिंग करके आए हैं जो देश के विरोध में बयान देते हैं उंन्होने कहा कि जब मीडिया ने उनसे पूछा कि आप उसे मीटिंग में थे जिसमें यह लोग जो भारत के विरोध में बयान देते हैं आप क्यों इस मीटिंग में गए उन्होंने कहा कि कोई आकार के बैठ जाए तो मैं क्या कर सकता हूं सतपाल सत्ती ने पूछते हुए कहा कि आप नरेंद्र मोदी की मीटिंग में क्यों नहीं बैठते मोदी जी भी जाते हैं तो वह देश विरोधी लोग वहां क्यों नहीं आते हैं देश विरोधी बयान देते हैं देश विरोधी बातें करते हैं उनका देश विरोधी बातें वहां आती है उंन्होने कहा कि राहुल गांधी ने जो बयान दिया है उस को वापिस ले,ओर सार्वजनिक तौर पर देश व सीखो से माफी मांगे।
इस मौके पर बीजेपी जिला अध्यक्ष एवम चिंतपूर्णी के पूर्व विधायक बलवीर चौधरी, कुटलैहड़ के पूर्व विधायक दविन्द्र भुट्टो,हरोली विधानसभा से भाजपा नेता प्रो राम कुमार, बीजेपी मण्डल अध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, जिला महामंत्री राज कुमार पठानिया,युवा मोर्चा जिलां अध्यक्ष एडवोकेट सन्दीप शर्मा, सहित पांचों मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री ,व महिला मोर्चा के पद्दधिकारियो समेत बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।