Sunday, December 22, 2024
Google search engine
Homebilaspurमस्जिद अवैध निर्माण मामले को लेकर हिन्दू संगठन द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन...

मस्जिद अवैध निर्माण मामले को लेकर हिन्दू संगठन द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा है

बिलासपुर, शुभाष चंदेल :- हिमाचल प्रदेश में मस्जिद अवैध निर्माण मामले को लेकर जहां हिन्दू संगठन के लोगों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है तो साथ व्यापार मंडल द्वारा जगह-जगह बाजार बंद रखकर रोष प्रकट किया जा रहा है.

वहीं प्रदेश में चल रहे मस्जिद विवाद मामले सहित बाहरी राज्यों से आ रहे प्रवासियों के मामले पर जिला परिषद बिलासपुर कार्यालय हॉल में मुस्लिम चिंतन सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हिमाचल प्रदेश के समस्त जिलों से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की है. वहीं सम्मेलन को लेकर जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश हज कमेटी के पूर्व चैयरमेन दिलदार भट्ट ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मस्जिद विवाद को लेकर बीते कुछ दिनों से चल रही घटनाओं को लेकर बिलासपुर में चिंतन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाग लिए और प्रदेश की समस्त जनता से आपसी भाईचारा बनाये रखने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि हर समुदाय में कुछ लोग शरारती होते हैं जो माहौल को खराब करना चाहते हैं

मगर वहीं प्रदेश की अधिकतर जनता शांतिप्रिय व भाईचारा प्रिय है जिसे देखते हुए मुस्लिम समुदाय के लोग यही चाहते हैं कि प्रदेश में कोई भी विषय सामने आये तो उसका किसी समुदाय द्वारा विरोध प्रदर्शन करने के बजाए आपसी बैठकर हल निकालना चाहिए. साथ ही दिलदार भट्ट ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाला किसी भी समुदाय के व्यक्ति की पुलिस वेरिफिकेशन होनी चाहिए ताकि कोई भी अवांछित व्यक्ति प्रदेश में आकर शांति भंग ना कर सके.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!